
5 सितंबर को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। इस सीट पर भाजपा ने आज अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। पार्टी ने इस सीट से पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है। बता दें यह सीट भाजपा विधायक के निधन के बाद खाली हो गई थी।
पुलवामा में शहीद हुए थे जगन्नाथ राय
पश्चिम बंगाल के रहने वाले जगन्नाथ रॉय 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। बता दें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित धुपगुड़ी सीट 2021 में भाजपा ने जीती थी। लेकिन अपने विधायक के निधन के बाद पार्टी ने इस सीट से शहीद की पत्नी तापसी रॉय को टिकट देकर बड़ा दांव चला है।
माकपा और टीएमसी ने भी उतारे उम्मीदवार
भाजपा विधायक के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में वाममोर्चा ने शुक्रवार को ही माकपा नेता ईश्वर चंद्र रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया था। इसके बाद सत्तारूढ़ टीएमसी ने रविवार को प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय को अपना उम्मीदवार घोषित किया। धुपगुड़ी सीट पर 1977 से 2016 तक माकपा का कब्जा रहा था, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस विजेता बनकर उभरी थी। वहीं, 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तृणमूल से यह सीट जीती थी।
ये भी पढ़ें: Haryana: पूर्व खेल मंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच सस्पेंड
Published on:
16 Aug 2023 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
