scriptBrij Bhushan Sharan Singh की BJP आलाकमान ने बोलती की बंद, जानिए क्या है पूरा मामला | BJP high command forbids Brij Bhushan Sharan Singh from commenting on Congress leader Bajrang Punia and Vinesh Phogat. | Patrika News
राष्ट्रीय

Brij Bhushan Sharan Singh की BJP आलाकमान ने बोलती की बंद, जानिए क्या है पूरा मामला

Haryana Election 2024: पहलवान Bajrang Punia और Vinesh Phogat के कांग्रेस में शामिल होने के बाद भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह उन पर लगातार टिप्पणी कर रहे है। वहीं विनेश और बजरंग को लेकर की गई टिप्पणियों पर बीजेपी आलाकमान अब सख्त हो गई है।

चण्डीगढ़ हरियाणाSep 08, 2024 / 09:03 pm

Ashib Khan

Brij Bhushan Sharan Singh: पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के कांग्रेस में शामिल होने के बाद भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) उन पर लगातार टिप्पणी कर रहे है। वहीं विनेश और बजरंग को लेकर की गई टिप्पणियों पर बीजेपी (BJP)आलाकमान अब सख्त हो गई है। बीजेपी आलाकमान ने बृजभूषण शरण सिंह को बजरंग और विनेश पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से मना किया है। दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों के आंदोलन को कांग्रेस (Congress) का आंदोलन भी बताया था।

विधानसभा चुनावों को लेकर किया मना

बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए वोटिंग होगी। ऐसे में बीजेपी नहीं चाहती कि बृजभूषण सिंह का कोई भी बयान उन पर उल्टा पड़ जाए। इसलिए ऐसी कोई भी बात नहीं कही जाए जिससे उनका वोट बैंक प्रभावित हो। 

विनेश और बजरंग पर लगातार कर रहे टिप्पणी

कांग्रेस में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के शामिल होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह उन पर लगातार टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने जुलाना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के खिलाफ हरियाणा में आकर प्रचार करने का भी ऐलान किया था। अब बीजेपी आलाकमान ने उन्हें किसी भी प्रकार की पहलवानों के खिलाफ टिप्पणी करने से मना कर दिया है। 

Hindi News / National News / Brij Bhushan Sharan Singh की BJP आलाकमान ने बोलती की बंद, जानिए क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो