18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar: बिना टिकट फर्स्ट AC कोच में सफर कर रहा था BJP नेता, TT ने पकड़ा तो देने लगा धमकी

BJP leader was traveling without ticket: बिहार बीजेपी के नेता बिना टिकट AC कोच में सफर करते हुए पकड़े गए।

2 min read
Google source verification
 BJP leader was traveling in first AC coach without ticket in bihar


भारतीय रेलवे अक्सर ये कहते है कि बिना टिकट यात्रा करना अपराध है। पकड़े जाने पर फाइन भी लगाती है, ये बात जानते हुए भी भाजपा नेता अपने सहयोगी के साथ ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। अब इसे सत्ता का नशा कह लीजिए या पैसे बचाने की जुगत की नेता जी ने टिकट ही नहीं लिया और जब TTE ने उन्हें बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा तो वह अपनी गलती मानने की जगह टीटी पर हावी होने लगे।

बिना टिकट AC फर्स्ट कोच में सफर कर रहे थे BJP नेता

जानकारी के मुताबिक राणा प्रताप सिंह पूर्व में बीजेपी बक्सर के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। 11 अक्टूबर को वह जियारत एक्सप्रेस (12395) पटना से बक्सर की तरफ जा रही थी। इस दौरान वह भाजपा नेता राणा सिंह अपने सहयोगी के साथ बक्सर जाने के लिए ट्रेन के फर्स्ट AC कोच में बैठ गए।

ट्रेन ने जैसे ही बिहटा क्रॉस किया तो चेकिंग स्टाफ पंकज कुमार केबिन टिकट चेकिंग के लिए पहुंचे। उन्होंने राणा सिंह और उनके सहयोगी से टिकट मांगा। इस पर भाजपा नेता अपना और सहयोगी का टिकट नहीं दिखा पाए। इसको लेकर चेकिंग स्टाफ की भाजपा नेता से बहस होने लगी।


किसी को बुला लाओ मैं नीचे नहीं उतरूंगा

राणा सिंह टीटी पर पीएम मोदी के लिए गलत शब्दों के उपयोग किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, टीटी का कहना है कि राणा सिंह ने उनके साथ धक्का मुक्की की। राणा सिंह अपनी गलती मानने की जगह टीटी से कहते हैं कि किसी को बुला लाओ, मैं ट्रेन में ही बैठा हूं, नीचे नहीं उतरूंगा। इस मामले में बक्सर आरपीएफ से बात की गई तो आरपीएफ प्रभारी दीपक ने बताया कि जियारत एक्सप्रेस के चेकिंग स्टाफ की कॉल पर दो लोगो को बक्सर आरपीएफ लाया गया। दोनों का 4750 रुपए का चालान काटा गया है।

TT पर लगाए गंभीर आरोप

मामला बढ़ने पर बीजेपी नेता राणा प्रताप सिंह ने कहा कि घटना 11 तारीख की थी। जियारत एक्सप्रेस में बिहटा के पास चेकिंग स्टाफ हम लोगों से इस बात को लेकर उलझ गया कि आप लोग कैसे बना टिकट इस ट्रेन में चढ़ गए। ऐसे में मैनें ये बताया कि मैं बुखार से पीड़ित था और इलाज करा कर घर जा रहा हूं। चूंकि इस ट्रेन में पटना बक्सर के बीच कोई टिकट नहीं बनाता है। इसलिए हम लोग ऐसे ही (बिना टिकट) सवार हो गए थे।

विवाद ट्रेन के स्टाफ द्वारा बढ़ाया गया। वह प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आपत्तीजनक टिप्पणी कर रहा था। हालांकि मैंने टिकट बनवाया और बक्सर उतर गया। यह कोई मुद्दा नहीं है. इस मामले में राजनीति हो रही है. विवाद ज्यादा बढ़ाया जा रहा है. मैं इस संबंध में कानूनी सलाह लूंगा। वहीं, इस पूरे मामले में टीटी पंकज कुमार का कहना है कि बीजेपी नेता और उनके सहयोगी मुझसे उलझ गए और धमकी भी दी। मैं तो विवाद टालने का प्रयास कर रहा था।

ये भी पढ़ें: 23 अगस्त को मनाया जाएगा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, भारत सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन