28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल में घर की बालकनी से लटका मिला भाजपा नेता का शव, परिवार ने जताई राजनीतिक हत्या की आशंका

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शेख बकीबुल्ला का शव उनके घर की बालकनी से लटका मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jun 21, 2025

bjp leader murder

BJP leader murder ( photo - BJP twitter )

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक भाजपा नेता का शव फंदे से लटका मिला है। गोघाट थाना क्षेत्र के सानबंदी इलाके के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शेख बकीबुल्ला का शव शनिवार सुबह उनके ही घर की बालकनी में बरामद किया गया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

परिवार ने लगाया राजनीतिक हत्या का आरोप


मृतक के परिवार ने राजनीतिक हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है। उनके अनुसार यह मामला आत्महत्या का नहीं है बल्कि किसी ने बकीबुल्ला की हत्या की है। परिवार ने बताया कि सुबह 7 बजे करीब जब सब लोग नींद से उठे तो उन्हें बकीबुल्ला का शव बालकनी में रस्सी के सहारे लटकता हुआ पाया। शव के दोनों हाथों में रस्सी बंधी थी जिसके कारण परिवार को हत्या का संदेह हुआ।

स्थानीय लोगों ने शव को नहीं किया पुलिस के हवाले


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन शव को अपने कब्जे में लेने के लिए पुलिस को स्थानीय लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मौके पर पहुंच लोगों को शांत किया और फिर पुलिस ने शव बरामद किया। मृतक के परिवार और भाजपा नेताओं ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यह सिर्फ हत्या नहीं बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध का मामला है।