21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP ने पहली बार किसी मुस्लिम को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

Meghalaya BJP President: पार्टी ने मोदी-शाह के युग में पहली बार अपने किसी मुस्लिम नेता को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।

2 min read
Google source verification
 BJP made Muslim state president first time

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को बड़ा फैसला किया है। पार्टी की तरफ से 25 सितंबर को पत्र जारी करते हुए तीन राज्यों के अपने प्रदेश अध्यक्षों को बदल दिया। लेकिन इनमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला कोई रहा तो वो मेघालय के प्रदेश अध्यक्ष का रहा। बता दें पार्टी ने मोदी-शाह के युग में पहली बार अपने किसी मुस्लिम नेता को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। इतना ही नहीं पार्टी ने रिकमन मोमिन को साल 2022 में बीजेपी ने मेघालय की तुरा लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार भी बनाया था।

कौन हैं मोमिन ?

बीजेपी ने जिस मुस्लिम नेता रिकमन मोमिन को प्रदेश की कमान सौंपी है, वह पेशे से व्यापारी हैं। साल 2022 में, बीजेपी ने मेघालय की तुरा लोकसभा सीट से मोमिन को पार्टी उम्मीदवार के रूप में टिकट दिया था। रिकमन मोमिन पीएम नरेंद्र मोदी के जबरदस्त प्रशंसक हैं। रिकमन गैर मोमिन कई बार बता चुके हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर ही राजनीति में कदम रखा। उनकी बारे में यह भी कहा जाता है कि उनकी दिल्ली के नेताओं में जबरदस्त पकड़ है।

पूर्व पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ था पार्टी में असंतोष

मेघालय में इतना बड़ा बदलाव मेघालय बीजेपी के पूर्व प्रमुख अर्नेस्ट मावरी के उस बयान के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस बात पर फैसला करेगा कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिए या नहीं? उन्होंने कहा था, ''मैंने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। मावरी ने कहा था, मैं इसे जारी रखूंगा या बंद करूंगा, इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा।

तत्काल प्रभाव से लागू होंगी नियुक्तियां

पार्टी के महासचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक, रिकमैन मोमिन को मेघालय बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष और एस सेल्वगनबथी को पुडुचेरी बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जबकि बेंजामिन येपथोमी को नागालैंड बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि इसे पहले मेघालय में बीजेपी अध्यक्ष पद की कमान अर्नेस्ट मावरी, नगालैंड में तेमजेन इमना अलॉन्ग और पुडुचेरी में वी सामिनाथन संभाल रहे थे। अरुण सिंह ने बताया कि यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले BJP का बड़ा फैसला, तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को बदला