
भाजपा विधायक मुनिरत्न (Photo - IANS)
BJP MLA Munirathna Booked in Gangrape Case: कर्नाटक के भाजपा विधायक मुनिरत्न के खिलाफ एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मामला अपने हाथ में ले लिया है। उन पर 40 वर्षीय एक महिला ने सामूहिक बलात्कार की साजिश रचने, उस पर पेशाब करने और उसे जानलेवा वायरस का इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को मुनिरत्न और उनके कथित साथियों वसंता, चन्नाकेशवा और कमल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। घटना में शामिल विधायक के तीन साथियों के नाम एफआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि चौथे आरोपी की पहचान अज्ञात है।
मुनिरत्न पर बलात्कार, ब्लैकमेल, उत्पीड़न, रिश्वतखोरी और जातिवादी भाषा का इस्तेमाल करने समेत अन्य आरोपों के बाद पिछले साल एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस ने कहा कि एसआईटी पहले से ही इन मामलों की जांच कर रही थी और ताजा मामला उसे सौंप दिया गया है।
एफआईआर के मुताबिक घटना 11 जून 2023 को विधायक के दफ्तर में हुई थी। सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन बच गई और उसने पुलिस को मामले की सूचना देने का फैसला किया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 376डी (सामूहिक बलात्कार), 270 (संक्रमण फैलाने की आशंका वाली हरकत), 354 (महिला पर हमला), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया।
महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथी उसे कार में अपने कार्यालय ले गए थे। पुलिस ने घटना में शामिल विधायक के तीन साथियों के नाम प्राथमिकी में दर्ज की है। पीड़िता महिला ने आरोप लगाया कि कार्यालय पहुंचने के बाद विधायक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके कपड़े उतार दिए। धमकी देते हुए कहा कि यदि उसने सहयोग नहीं किया तो वे उसके बेटे को मार डालेंगे।
Published on:
23 May 2025 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
