24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agnipath Scheme: BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का विवादित बयान, कहा- अग्निपथ का विरोध करने वाले जिहादी

बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अग्निपथ स्कीम का विरोध करने वालों को जिहादी कहा है। उनका बयान सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान की निंदा की है।

2 min read
Google source verification
haribhushan_thakur.png

BJP MLA Haribhushan Thakur Controversial statement on Agnipath Scheme

अग्निपथ स्कीम को लेकर बीजेपी के नेताओं की विवादित बयानबाजी का सिलसिला जारी है। एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निवीरों को बीजेपी दफ्तर की सिक्योरिटी में प्राथमिकता देने का बयान दिया था। जिसका जमकर विरोध हुआ। अब बिहार बीजेपी के फायर बिग्रेड और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इस स्कीम का विरोध करने वालों को जिहादी करार दिया है।

मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि अग्निपथ का विरोध कर रहे लोग जिहादी हैं। सेना में जाना देश सेवा है, यह कोई नौकरी नहीं है। सुख-सुविधा खोजने वालों की सेना में कोई जरूरत नहीं। सेना में जानेवाले सुख सविधा नहीं देखते, वो भारत मां के लिए प्राणों की आहूति तक देने को तैयार रखते हैं।

6 साल में मिलती बीए की डिग्री, डोनेशन देकर इंजीनियर बनते युवा-
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने आगे कहा कि मिथिला यूनिवर्सिटी में 6 साल में BA की डिग्री मिलती है। आज का युवा ITI और इंजीनियरिंग की डिग्री डोनेशन देकर खरीदते हैं। अग्निपथ स्कीम के बारे में बचौल ने आगे कहा कि मैं 4 साल में ट्रेंड भी करूंगा, और पैसा भी दूंगा। फिर भी अगर नाराजगी है तो इनकी नाराजगी की वजह सेना की नौकरी नहीं कुछ और है। बचौल का यह सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने उनके बयान की निंदा की है।

यह भी पढ़ेंः अग्निवीरों को बीजेपी दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी में देंगे प्राथमिकता- कैलाश विजयवर्गीय

हाल ही में हरिभूषण ठाकुर को दी गई है वाई श्रेणी की सुरक्षा-
बताते चले कि हरिभूषण ठाकुर बचौल पहले ही कई बार विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वकर्मा के रूप में पूजा कर हरिभूषण ठाकुर चर्चा में आए थे। बीते दिनों अग्निपथ आंदोलन के बीच गृह मंत्रालय ने बिहार बीजेपी ने जिन 12 लोगों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई थी, उनमें हरिभूषण ठाकुर बचौल भी शामिल हैं। हरिभूषण ठाकुर बचौल को अब वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है।