24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP विधायक की पत्नी ने जीता ‘मिसेज बिहार 2025’ का ताज, जानिए कौन है ऐश्वर्या राज?

Bhojpur Beauty Queen: बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी ऐश्वर्या राज ‘मिसेज बिहार 2025’ का ताज अपने नाम किया।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Devika Chatraj

Jun 17, 2025

बीजेपी विधायक की पत्नी ने जीता ‘मिसेज बिहार 2025’ का खिताब (X - @RahatZubeen)

Mrs. Bihar 2025 Winner: बिहार की राजधानी पटना में आयोजित ‘मिसेज बिहार 2025’ के भव्य ग्रैंड फिनाले में भोजपुर जिले के तरारी से बीजेपी (BJP) विधायक विशाल प्रशांत (Vishal Prashant) की पत्नी ऐश्वर्या राज (Aishwarya Raj) ने खिताब अपने नाम कर सबका ध्यान आकर्षित किया है। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से आईं 14 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए ऐश्वर्या ने अपने आत्मविश्वास, प्रतिभा और शालीनता के दम पर यह ताज हासिल किया।

कौन हैं ऐश्वर्या राज?

ऐश्वर्या राज मूल रूप से पटना की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा खगौल के केंद्रीय विद्यालय से पूरी की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम और पटना विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की। ऐश्वर्या ने गुरुग्राम के एक संस्थान से एयर होस्टेस का कोर्स भी किया था, क्योंकि उनका सपना एयर होस्टेस बनने का था। लगभग पांच साल पहले उनकी शादी बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत से हुई, जो बाहुबली नेता सुनील पांडेय उर्फ नरेंद्र नाथ पांडेय के बेटे हैं। सुनील पांडेय भोजपुर जिले से चार बार विधायक रह चुके हैं। ऐश्वर्या और विशाल का एक बेटा भी है।

प्रतियोगिता में चमका आत्मविश्वास

पटना में आयोजित इस प्रतियोगिता में ऐश्वर्या ने पारंपरिक परिधान में बिहार की सांस्कृतिक गरिमा को बखूबी प्रस्तुत किया। मंच पर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने महिलाओं की शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज में उनके बदलते रोल पर जोर दिया, जिसने निर्णायकों को खासा प्रभावित किया। उनकी यह जीत न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं।

सोशल मीडिया पर लोकप्रियता

ऐश्वर्या राज सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 28 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वे फैशन, फिटनेस और ट्रैवल से जुड़े रील्स के जरिए महिलाओं को प्रेरित करती हैं। उन्हें महंगी गाड़ियों और स्टाइलिश लाइफस्टाइल का भी शौक है।

परिवार और समर्थकों में खुशी

ऐश्वर्या की इस उपलब्धि पर उनके पति विशाल प्रशांत ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी और उनकी मेहनत व आत्मबल की सराहना की। उनके ससुर सुनील पांडेय, चाचा ससुर व पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय, तरारी भाजपा मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पीरो मंडल अध्यक्ष सोनू पांडेय और अन्य नेताओं ने भी उनकी जीत की प्रशंसा की। भोजपुर जिले के तरारी में उनकी जीत पर जश्न का माहौल है।