
nishikant dubey and manoj tiwari
झारखंड पुलिस ने भाजपा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे, उनके दो बेटों, सांसद मनोज तिवारी, देवघर हवाई अड्डे के निदेशक और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर कथित तौर पर देवघर से टेक-ऑफ के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल एटीसी से जबरन मंजूरी लेने का आरोप है। सुरक्षा प्रभारी सुमन आनंद की शिकायत पर एक सितंबर को कुंडा पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि इन लोगों ने एटीसी ऑफिस में घुसकर करके सभी सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया और अधिकारियों पर उड़ान भरने की मंजूरी के लिए दबाव डाला। 31 अगस्त को हवाईअड्डे पर नाइट टेक-ऑफ या लैंडिंग की सुविधा नहीं थी।
कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दोनों सांसदों निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी, हवाई अड्डे के निदेशक सहित नौ लोगों पर आईपीसी की धारा 336 दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य, 447 आपराधिक अतिचार के लिए सजा, 448 घर के लिए सजा के तहत मामला दर्ज किया गया।
एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे डीएसपी रैंक के अधिकारी ने कुंडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, निशिकांत दुबे के दोनो बेटे शेषाद्रि दुबे, सुनील तिवारी, पिंटू तिवारी, देवता पांडे, देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा और पायलट के खिलाफ जबरन एटीएस की बिल्डिंग में घुसकर दबाव बनाते हुए न सिर्फ नियमों का उल्लंघन का बल्कि सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए जबरन उड़ान भरने के लिए क्लियरेंस लिया और दिल्ली के लिए टेक ऑफ कर गए।
यह भी पढ़ें- मनोज तिवारी ने AAP सरकार को बताया भ्रष्टाचार का ट्विन टॉवर, स्कूली बच्चों को बताया बड़ा खतरा
सुरक्षा प्रभारी ने बताया कि देवघर हवाई अड्डे से शाम 6 बजे के बाद उड़ान भरने की इजाजत डीजीसीए से प्राप्त नहीं है। खराब मौसम, खराब रोशनी में भी उड़ान भरने की अनुमति नहीं होती है। ऐसे में एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा ने भी एटीएस बिल्डिंग में जबरन दाखिल हुए तमाम लोगों को रोकने की कोशिश नहीं की। बताया जाता है कि डॉ निशिकांत दुबे पेट्रोल अटैक मैं हुई अंकिता की मौत के बाद उनके परिजनों से मिलने सांसद मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा के साथ दुमका गए थे।
Published on:
03 Sept 2022 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
