8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP New President: नए पार्टी अध्यक्ष के मामले में बीजेपी और RSS आमने-सामने!

New BJP President: बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा, इस बारे में जल्द ही फैसला हो सकता है। हालांकि इस मामले में अब खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि नए पार्टी अध्यक्ष चुनने के मामले में बीजेपी और आरएसएस आमने-सामने हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Mar 13, 2025

BJP vs. RSS on new party president

BJP vs. RSS on new party president

बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP New President) कौन होगा, मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है। जेपी नड्डा (JP Nadda) के बाद किसे बीजेपी के नए पार्टी अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी मिलेगी, राजनीतिक गलियारे में लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं। वैसे तो बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नड्डा का कार्यकाल पिछले साल ही खत्म हो चुका है, लेकिन उसे आगे बढ़ाया गया है। बीजेपी का अगला पार्टी अध्यक्ष कौन होगा, इस बारे में लोग अलग-अलग अटकलें लगा रहे हैं। लेकिन अब इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में बीजेपी और आरएसएस (RSS) आमने-सामने हैं।

नए पार्टी अध्यक्ष पर नहीं बन रही सहमति

पहले फरवरी के अंत तक बीजेपी के नए पार्टी अध्यक्ष का ऐलान होने की चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन अब मार्च का दूसरा सप्ताह खत्म होने वाला है और अब तक पार्टी को नया अध्यक्ष नहीं मिला है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आरएसएस ने बीजेपी को यह सुझाव दे दिया है कि नया राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे बनाया जाए, लेकिन बीजेपी इस बारे में सहमत नहीं है। आरएसएस चाहता है कि बीजेपी का नया अध्यक्ष ऐसा हो जो संगठन का भरोसेमंद हो और आरएसएस की कार्यप्रणाली और नीति को मानने वाला हो। वहीं बीजेपी जेपी नड्डा जैसा अध्यक्ष चाहती है, जिससे पार्टी को वैसे ही सफलता मिले जैसे नड्डा के नेतृत्व में मिली है।


नड्डा को 40 दिन का एक्सटेंशन

अब तक नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला नहीं होने की वजह से नड्डा के कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है। नड्डा को 40 दिन का एक्सटेंशन दिया गया है। ऐसे में बीजेपी का नया पार्टी अध्यक्ष कौन बनेगा, इसका फैसला होने में 20 अप्रैल तक का समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें- कभी बच्चों को पढ़ाती थी महिला, अब चोरी के आरोप में हुई गिरफ्तार