8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी बच्चों को पढ़ाती थी महिला, अब चोरी के आरोप में हुई गिरफ्तार

बेंगलुरु में एक महिला को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Mar 12, 2025

Woman in jail

Woman in jail

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक पूर्व शिक्षिका को चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। एक ऐसा समय था जब यह महिला बच्चों को पढ़ाती थी, लेकिन अब चोरी के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हम बात कर रहे हैं 64 साल की जाहिरा फातिमा की, जिसे कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु में रेस कोर्स रोड स्थित एक होटल से चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल इस वारदात से पहले जाहिरा चोरी की एक अन्य वारदात को अंजाम दे चुकी थी, जिस वजह से उसे गिरफ्तार किया गया।

सोने और हीरे के गहनों की चोरी के आरोप में गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मैसूर के उदयगिरी की जाहिरा फातिमा के पास से 8 लाख रुपये कीमत के सोने और हीरे के गहने बरामद किए हैं। जाहिरा सऊदी अरब में शिक्षिका के तौर पर काम कर चुकी है, लेकिन 2019 में अपने पति की मौत के बाद वह वापस मैसूर आ गई और तभी से उसके पास नौकरी नहीं थी।

किस वजह से की चोरी?

पुलिस की पूछताछ में जाहिरा ने बताया कि उसे दिल से संबंधित बीमारी थी और इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। इसी वजह से उसने ग्राहक बनकर जनवरी में एक होटल में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान सोने और हीरे के गहने चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज देखने पर चोरी की इस वारदात का पता चला, जिसमें जाहिरा को गहने चुराकर अपने बैग में छिपाते हुए देखा जा सकता है। पूछताछ में जाहिरा ने बताया कि उसने जौहरी द्वारा सोशल मीडिया सोशल पर पोस्ट किए गए विज्ञापन को देखकर ही प्रदर्शनी में जाने के लिए ई-पास लिया और फिर उसका इस्तेमाल करते हुए चोरी कर ली।

यह भी पढ़ें- BJP New President: बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में इन दो महिलाओं का नाम भी आगे