
Elections Results: लोकसभा चुनाव 2024 और 2 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। आज देश को अगले 5 साल के लिए जनादेश मिल जाएगा। मतों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू होगी।
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना से पहले हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि 'मैं बहुत उत्साहित हूं और जिन लोगों ने पूरे देश में बीजेपी को वोट दिया है, वे सभी खास तौर पर इस खास सीट का इंतजार कर रहे हैं। हम जीतेंगे और हैदराबाद को न्याय दिलाएंगे। हम सभी जानते हैं कि पीएम मोदी पूरे दो कार्यकालों में उन्होंने देश के लिए जबरदस्त काम किया है और उन्होंने न सिर्फ काम किया है और प्यार छोड़ा है बल्कि उन्होंने सभी भारतीयों के दिलों में 'मोदी का परिवार' का एक खूबसूरत हस्ताक्षर भी छोड़ा है। देश आज उनकी प्रार्थनाओं, आशीर्वादों और '400 पार' की कामना कर रहा है। इन आशीर्वादों से हैदराबाद सीट जीतने के साथ-साथ देश में सकारात्मकता का जबरदस्त तूफान आएगा...।''
Updated on:
04 Jun 2024 07:08 am
Published on:
04 Jun 2024 07:03 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
