23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर बंगाल में सरकार बनी तो राम राज्य होगा…, ममता के बयान पर भाजपा का पलटवार

bjp on mamata banerjee: भाजपा ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार बनती है तो वहां राम राज्य होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp on mamata banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है तो वहां भी राम राज्य होगा। उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने 75 सालों तक गरीब लोगों की तरफ देखा नहीं, पानी नहीं पहुंचाया, गैस नहीं पहुंचाई... उन लोगों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुविधाएं पहुंचाईं... अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है तो राम राज्य ही होगा।”


[typography_font:14pt;" >टीएमसी और बीजेपी में तीखी तकरार

बता दें कि संदेशखाली में ईडी और सीआरपीएफ की टीम पर हुए हमले के आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद भाजपा और टीएमसी के बीच तीखी नोकझोक चल रही है। गुरुवार को घटना के 55 दिनों के बाद घटना के मास्टरमाइंड शेख को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद टीएमसी ने उसे 6 सालों के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए, पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को कहा कि उनकी गिरफ्तारी "अंत की शुरुआत" है।