
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है तो वहां भी राम राज्य होगा। उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने 75 सालों तक गरीब लोगों की तरफ देखा नहीं, पानी नहीं पहुंचाया, गैस नहीं पहुंचाई... उन लोगों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुविधाएं पहुंचाईं... अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है तो राम राज्य ही होगा।”
[typography_font:14pt;" >टीएमसी और बीजेपी में तीखी तकरार
बता दें कि संदेशखाली में ईडी और सीआरपीएफ की टीम पर हुए हमले के आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद भाजपा और टीएमसी के बीच तीखी नोकझोक चल रही है। गुरुवार को घटना के 55 दिनों के बाद घटना के मास्टरमाइंड शेख को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद टीएमसी ने उसे 6 सालों के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए, पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को कहा कि उनकी गिरफ्तारी "अंत की शुरुआत" है।
Updated on:
01 Mar 2024 12:28 pm
Published on:
01 Mar 2024 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
