
विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन पर PM मोदी का तीखा हमला
pm modi on Opposition Alliance INDIA: कांग्रेस सहित देश के 26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA यानी कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस रखा है। 2024 लोकसभा चुनाव में लड़ाई INDIA बनाम NDA होना है। इस सियासी नामबदली के बीच संसद के मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा के मामले पर जबरदस्त हंगामा मचा है। आज संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही भी इसी हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है। इस बीच मंगलवार को संसद सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में संसद की कार्यवाही के साथ-साथ विपक्षी दलों के हंगामे का जवाब तलाशने की रणनीति बनाई गई। वहीं इस बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA पर जोरदार हमला बोला।
भाजपा नेताओं ने पीएम के बयान को बढ़ाया आगे
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वे (विपक्ष) मान चुके हैं कि उन्हें सत्ता में नहीं आना। पीएम ने एक टिप्पणी की है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस अंग्रेज ने बनाया था। ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों ने बनाया था। आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन भी नाम रखते हैं, इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम रखते हैं।
मणिपुर मामले में विपक्ष चर्चा नहीं करना चाहताः किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्षी दल चर्चा (मणिपुर मामले पर) नहीं करना चाहते। सदन में सब चर्चा के लिए आते हैं लेकिन कांग्रेस और इनके कुछ साथियों को चर्चा और बहस करने में कोई दिलचस्पी ही नहीं है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि 1885 में कांग्रेस का गठन हुआ तो अंग्रेजों ने किया।
हमने पीपुल्स फ्रंट को बैन किया वो भी खुद को इंडिया कहते हैं। आज के समय में इंडिया का नाम जोड़ने का जो फैशन है वह अर्बन-नक्सलवाद से संबंधित है वे खुद को वैध करने के लिए इंडिया नाम जोड़ देते हैं और यह सभी
अर्बन नक्सलवादी हैं।
यह भी पढ़ें - PM मोदी की अध्यक्षता में BJP संसदीय दल की बैठक, विपक्ष के हंगामे पर बनी रणनीति
Published on:
25 Jul 2023 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
