भाजपा संसदीय दल की बैठक में PM Modi बोले, मजबूत लड़ाई के लिए तैयार रहे सांसद, क्षेत्र में बताएं 9 साल की उपलब्धियां
नई दिल्लीPublished: Mar 28, 2023 12:08:56 pm
BJP parliamentary party meeting भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने अपने सांसदों से कहाकि, वे अपने क्षेत्र में जाएं और अपनी और सरकार की उपलब्धियों और चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं। एक मजबूत लड़ाई के लिए तैयार हो जाएं


भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी बोले, मजबूत लड़ाई के लिए तैयार रहे भाजपा सांसद
भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सभी सांसदों को केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों और चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए अपने.अपने क्षेत्रों में एक महीने तक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। संसदीय दल की बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि, बैठक में पीएम मोदी ने सभी सांसदों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देते हुए 15 मई से 15 जून यानी एक माह तक केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल में चलाई गई योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है। इससे पूर्व संसद भवन परिसर में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में तीन पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधान सभा चुनावों में मिली जीत के लिए पीएम मोदी को माला पहना कर उनका अभिनंदन किया। पार्टी के सभी सांसदों ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।