
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार शाम 6 बजे अपने उम्मीदवारों की तिसरी लिस्ट जारी कर दिया। पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। बता दें कि 2024 के चुनाव में भाजपा और खासकर प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण पर फोकस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही केंद्र के सभी बड़े मंत्री लगातार दक्षिण भारत का दौरा कर रहे हैं।
अन्नमलाई कोयंबटूर तो सुंदराराजन साउथ चेन्नई से उम्मीदवार
बीजेपी ने तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष और आईपीएस अफसर से नेता अन्नामलाई कुप्पास्वामी को कोयंबटूर सीट से उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं, तीन से चार दिन पहले तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाली सौंदरराजन को साउथ चेन्नई से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि इससे पहले भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है। इन दोनों लिस्टों को मिलाकर पार्टी ने करीब 67 मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है।
लोगनाथन मुरुगन नीलगिरी से उम्मीदवार
बता दें कि तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं। भाजपा ने चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी. सेल्वम, वेल्लोर से ए. सी शणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, पेरमबलुर से टी आर. पारिवेनधर, थोथुक्कुड़ी से नैनर नागेंद्रन, कन्याकुमारी से पॉन. राधाकृष्णन को प्रत्याशी बनाया है। केंद्रीय मंत्री लोगनाथन मुरुगन को नीलगिरी (एससी) से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
इससे पहले भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नाम शामिल थे। वहीं, दूसरी लिस्ट में भाजपा ने 72 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
Updated on:
21 Mar 2024 07:26 pm
Published on:
21 Mar 2024 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
