3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Haryana: पूर्व गृहमंत्री की नाराजगी पर पहली बार बोले CM सैनी, वो हमारे वरिष्ठ…

Haryana Politics: सीएम नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल खट्टर के आवास पर गुरुवार को एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज को अपना वरिष्ठ बताया।

less than 1 minute read
Google source verification
 CM Saini said for first time on displeasure of anil vij former Home Minister of Haryana  he is our senior

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के पूर्व गृह एवं स्वास्थय मंत्री अनिल विज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विज हमारे वरिष्ठ नेता हैं, उनका मार्गदर्शन पहले भी मिला है, और आगे भी मिलेगा। बता दें कि विज सैनी सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे हैं।

करनाल सीट हमारे लिए बहुत मायने रखती है

सीएम नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल खट्टर के आवास पर गुरुवार को एक बैठक की जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सीएम नायब सिंह सैनी ने विश्वास जताया है कि बीजेपी प्रदेश की सभी 10 सीटों पर जीत का परचम लहराएगी। उन्होंने कहा, "अपने इस मकसद को प्राप्त करने के लिए हमारे सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। करनाल सीट हमारे लिए बहुत मायने रखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होंगे।"

वो हमारे वरिष्ठ

इसी दौरान उन्होंने अनिल विज पर भी बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो हमारे वरिष्ठ हैं। उनका सुझाव हमारे लिए सर्वोपरि है। अब तक हमें उनका मार्गदर्शन मिलता रहा और आगे भी मिलता रहेगा। बताया जा रहा है कि अनिल विज सैनी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाने से नाराज हैं। सीएम नायब सैनी से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि विज हमारे वरिष्ठ हैं। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि विज को विश्वास में लिए बगैर प्रदेश में सीएम पद को लेकर फेरबदल किया गया, जिसकी वजह से वह नाराज हैं।

ये भी पढ़ें: बीजेपी के चुनावी बॉन्ड पर हमला कर रहे थे खड़गे, किसी ने पूछ लिया कांग्रेस के चंदे पर सवाल, साध ली चुप्पी