29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिमों को जोड़ने के लिए BJP का नारा ‘ना दूरी है, न खाई है, मोदी हमारा भाई है’, 2024 में पड़ेगा असर!

Loksabha elections 2024: भाजपा आगामी चुनावों को देखते हुए मुस्लिमों को अपने साथ जोड़ने के लिए नए-नए तरीके खोज रही है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने इस अभियान को लेकर नया नारा भी गढ़ा है।

2 min read
Google source verification
 BJP slogan to connect Muslims no distance, no gap, Modi is our brother


भाजपा ने अल्पसंख्यक वोटों को पाले में लाने के लिए पसमांदा अभियान के बाद अब सूफी संवाद की पहल की है। देश भर के दरगाहों से जुड़े सूफियों को इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है। भाजपा की कोशिश सूफीवाद के जरिए कथित नरम मिजाज मुस्लिमों को साथ लाने की है। सूफी नेताओं को केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें मोदी का दूत बनकर समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की जा रही है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने इस अभियान को लेकर नया नारा भी गढ़ा है- 'ना दूरी है, न खाई है, मोदी हमारा भाई है।'

22 राज्यों में सूफी संवाद के लिए बनाई गई समितियां

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से आयोजित इस 'आउटरीच प्रोग्राम' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसमांदा अभियान का विस्तार माना जा रहा है। भाजपा ने सूफियों के जरिए मुस्लिमों और भाजपा के बीच फैली दूरी को दूर करने की कोशिश की है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित 22 राज्यों में अल्पसंख्यक मोर्चा ने सूफी संवाद के लिए समितियां बनाईं हैं।

इन उपायों से भाजपा को मिल सकता है मुसलमानों का वोट

देश के लगभग सभी राज्यों में 18 से 20 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं। भाजपा का मानना है कि इस समुदाय के बीच कार्य करने से भरोसा जीता जा सकता है और कम से कम 2 से 4 प्रतिशत वोट हासिल हो सकता है। ऐसे में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने विभिन्न योजनाओं में मुस्लिम लाभार्थियों के आंकड़ों के हवाले से समाज में जागरूकता अभियान चलाया है। कहा जा रहा है कि पूर्व की सरकारों से ज्यादा मुस्लिमों को भाजपा की मोदी सरकार ने बगैर भेदभाव के लाभ दिया है।

ये भी पढ़ें: Explainer: क्या है हमास के हमले का क्रिप्टो कनेक्शन, आतंकी संगठनों को मजबूत तो नहीं बना रहा!

Story Loader