18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में राष्ट्रवाद का ज्वार पैदा करेगी भाजपा

- शहीदों के लिए बनने वाले अमृत उद्यान के लिए गांव-गांव से मिट्टी एकत्र करेंगे कार्यकर्ता - 9 से 15 अगस्त तक सरकार के मेरी माटी-मेरा देश अभियान में हाथ बंटाएगी भाजपा

less than 1 minute read
Google source verification
देश में राष्ट्रवाद का ज्वार पैदा करेगी भाजपा

देश में राष्ट्रवाद का ज्वार पैदा करेगी भाजपा

नई दिल्ली। देश में भाजपा की ओर से राष्ट्रवाद का ज्वार पैदा करने की तैयारी है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के मेरी माटी-मेरा देश अभियान में हाथ बंटाते हुए गांव-गांव से मिट्टी एकत्र करेंगे। सभी जिलों से मिट्टी एकत्र होकर दिल्ली पहुंचेगी। देश के सभी गांवों से एकत्र मिट्टी से बनने वाले अमृत उद्यान में शहीदों का स्मारक बनाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी। पंचायत स्तर पर यह अभियान 9 से 15 अगस्त के बीच चलेगा।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि जिस तरह से पिछले वर्ष केंद्र सरकार के हर घर झंडा अभियान को सफल बनाने में पार्टी संगठन ने अहम भूमिका निभाई थी, उसी तरह से अब मेरी माटी-मेरा देश अभियान को धरातल पर उतारने के लिए कार्यकर्ता उतरेंगे। दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च 2021 से शुरू हुआ था। 75 सप्ताह बाद 15 अगस्त 2023 को इसका समापन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में अगस्त के आखिरी सप्ताह में राजधानी स्थित कर्तव्य पथ पर मुख्य कार्यक्रम होना है।

ऐसे जुटाई जाएगी मिट्टी

पंचायत स्तर के 9 से 15 अगस्त तक गांव-गांव से मिट्टी एकत्र होगी। यहां से तहसील पर सभी गांवों की मिट्टी एकत्र होगी। फिर जिला स्तर से प्रदेश की राजधानी होते हुए दिल्ली कलश में मिट्टी पहुंचेगी। देश भर से लाई गई मिट्टी से विशिष्ट उद्यान अमृत वाटिका बनाई जाएगी। इस उद्यान में देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों का स्मारक बनाया जाएगा।