2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलावल भुट्टो के बयान के खिलाफ बीजेपी आज देशभर में करेगी प्रदर्शन, पाक मंत्री का फूंकेंगे पुतला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने नाराजगी जताई है। बीजेपी ने भुट्टो के बयान को बेहद शर्मनाक और अपमानजनक बताया है। इस मुद्दे पर बीजेपी आज देशभर में उग्र प्रदर्शन करने जा रही है।

2 min read
Google source verification
bjp will protest against bilawal bhutto statement

bjp will protest against bilawal bhutto statement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के आपत्तिजनक बयान को लेकर देशभर में आक्रोश है। भुट्टो की अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। बीजेपी ने भुट्टो के बयान को बेहद शर्मनाक और अपमानजनक है। बीजेपी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि देशभर के सभी राज्यों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता पाकिस्तान और पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंकेंगे और उनके शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा करेंगे।


बीजेपी के एक पदाधिकारी ने बताया कि देश के सभी राज्यों की राजधानियों में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। जहां अलग-अलग जगहों पर भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान और पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला फूंकेंगे। बीजेपी ने कहा कि भारत की विदेश नीति की विश्व स्तर पर तारीफ हो रही है। वहीं पाकिस्तान को भारत की तरक्की देखी नहीं जा रही है। पाकिस्तानी नेता एक के बाद एक भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है।


बीजेपी ने भुट्टो के बयान की निंदा करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री की टिप्पणी को बेहद अपमानजनक और कायरता से भरी बताया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी सरकार की हताशा और मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। बीजेपी ने कहा कि भुट्टो ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वो बेहद निंदनीय है। ये राजनीति की सच्ची भावना को नहीं दर्शाती है और सार्वजनिक जीवन में शालीनता की सीमा को भी पार करती है।

यह भी पढ़ें- बिलावल भुट्टो का बेबुनियाद बयान पाकिस्तान और उनके मानसिक दिवालियेपन को है दर्शाता : मीनाक्षी लेखी


पीएम मोदी के खिलाफ बिलावल भुट्टो के बयान को लेकर बीजेपी में भी काफी आक्रोश है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान के खिलाफ दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी ने आरोप लगाया कि बयान का मकसद दुनिया को गुमराह करना, पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था, पाकिस्तान में अराजकता, पाकिस्तान और सेना में बढ़ते मतभेदों, इसके बिगड़ते वैश्विक संबंधों से दुनिया का ध्यान हटाना है।