19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी-छत्तीसगढ़ की सीटों को 4 वर्गों में बांटकर चुनाव अभियान चलाएगी भाजपा

- ए में निश्चित जीत और डी में कभी न जीती जाने वाली सीटें शामिल, जिताऊ उम्मीदवारों पर मंथन - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पहली बार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा ने बुलाई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

2 min read
Google source verification
एमपी-छत्तीसगढ़ की सीटों को 4 वर्गों में बांटकर चुनाव अभियान चलाएगी भाजपा

एमपी-छत्तीसगढ़ की सीटों को 4 वर्गों में बांटकर चुनाव अभियान चलाएगी भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की विधानसभा सीटों को ए, बी, सी और डी कैटेगरी में बांटकर चुनाव अभियान चलाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चारों वर्गों की सीटों पर चर्चा हुई। ए वर्ग में वे सीटें हैं, जहां पार्टी को हर बार जीत मिली है, जबकि बी कटेगरी में एक से उससे अधिक बार हारी हुई सीट, सी में दो या दो से अधिक बार हारी हुई सीट, जबकि डी कैटेगरी में कभी न जीती जा सकने वालीं सीटें हैं। पार्टी कैटेगरी के हिसाब से सीटों को लेकर अलग-अलग रणनीति बनाकर चुनाव में आगे बढ़ेगी।

पहली बार चुनाव से पहले बैठक

अमूमन विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाकर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करती थी, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह पहली बार है जब विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही पार्टी ने प्रो-एक्टिव मोड में आकर सीटों के समीकरणों और उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू किया है। सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कुल 90 में सी कैटेगरी में शामिल 22 और डी कैटेगरी की 5 सीटों पर खासतौर से चर्चा हुई।

प्रभारियों ने दिया रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारियों ने राज्य के सियासी समीकरणों की रिपोर्ट दी। छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दोनों राज्यों की जमीनी हालात की भी जानकारी दी। उन्होंने राज्य के चुनावी मुद्दे भी पार्टी नेतृत्व को बताए।

राजस्थान पर अलग से होगी बैठक

सूत्रों ने बताया कि एमपी और छत्तीसगढ़ के बाद अब चुनावी राज्य राजस्थान को लेकर अलग से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जल्द ही इसकी तिथि घोषित होगी। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में आगामी दिनों में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान की चुनावी रणनीति तय होगी।