25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BNSS Sec 479 : एक तिहाई हिरासत काटने वाले कैदी होंगे रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आदेश

BNSS Sec 479 : एक जुलाई, 2024 से पहले के सभी मामलों पर लागू होगा बीएनएसएस की धारा 479 का प्रावधानजेलों में भीड़ घटेगी। एक तिहाई हिरासत काटने वाले कैदियों की बेल पर रिहाई का रास्ता खोल दिया है।

2 min read
Google source verification

जेलों में विचाराधीन कैदियों की संख्या कम करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (आइपीएस) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 देशभर के विचाराधीन कैदियों पर पूर्वव्यापी रूप से लागू होगी। यानी यह प्रावधान एक जुलाई, 2024 से पहले दर्ज मामलों में सभी विचाराधीन कैदियों पर लागू होगा।

बीएनएसएस की धारा 479 के प्रावधान में पहली बार अपराध करने वालों (जिन्हें पहले कभी किसी अपराध के लिए दोषी नहीं ठहराया गया हो) के लिए नई छूट दी गई है। अगर वह अपराध के लिए निर्धारित अधिकतम अवधि की एक तिहाई अवधि तक हिरासत में रहा है तो उसे जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा। आइपीएस की धारा 436-ए में यह प्रावधान निर्धारित अधिकतम अवधि का आधा था।

देश की जेलों में भीड़भाड़ के मुद्दे को लेकर दायर जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई करते हुए जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस संदीप मेहता की खंडपीठ ने देशभर की जेलों के अधीक्षकों से कहा कि वे संबंधित अदालतों के माध्यम से विचाराधीन कैदियों के आवेदनों पर कार्रवाई करें। कदम तीन महीने के भीतर उठाए जाएं। वरिष्ठ वकील गौरव अग्रवाल ने कहा कि अगर प्रावधान अक्षरश: लागू किया जाता है तो जेलों में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी।

2021 से ही शीर्ष कोर्ट की नजर, केंद्र सहमत

  1. सुप्रीम कोर्ट देश की जेलों में भीड़भाड़ से निपटने के लिए अक्टूबर 2021 से नजर बनाए हुए है। इस मामले पर खुद ही एक्शन लेते हुए उसने केंद्र सरकार से जवाब मांगा था।
  2. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बीएनएसएस की धारा 479 को एक जुलाई, 2024 से पहले दर्ज सभी विचाराधीन मामलों में लागू किया जाएगा।
  3. पिछली सुनवाई में एमिकस क्यूरी गौरव अग्रवाल ने धारा 479 के तहत विचाराधीन कैदियों को हिरासत में रखने की अधिकतम अवधि से जुड़े प्रावधान पर कोर्ट का ध्यान खींचा था।

जेलों में कब कितने कैदी
2019 4.81 लाख
2022 4.89 साख
2021 5.54 लाख