
Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे है और यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों में यह चौथी बार है की इस तरह की धमकियां मिली है। बीते मंगलवार को ही दो स्कूलों इंडियन पब्लिक स्कूल और दिलशाद गार्डन पब्लिक स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले थे, लेकिन दो घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में स्कूल के अंदर कुछ नहीं मिला।
8 दिसंबर को लगभग 40 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल आए थे। इन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यही नहीं, इन स्कूलों से 30 हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती भी मांगी गई थी।
13 दिसंबर को दिल्ली के 16 स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल आए और स्कूलों को उड़ाने की बात कही गई। इसमें ईस्ट कैलाश स्थित DPS, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल आदि शामिल थे।
16 दिसंबर के दिन दिल्ली के करीब 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। यह सूचना मिलते ही परिजन परेशान हो गए, अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
17 दिसंबर को दो स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। इस सूचना के बाद भी पेरेंट्स काफी परेशान हो गए।
19 दिसंबर को कल, DPS को इसी तरह की धमकी मिली है।
दिल्ली के द्वारका में DPS स्कूल में बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई लेकिन जांच में वहां कुछ नहीं मिला, हालांकि, स्कूल ने छुट्टी घोषित कर दी है और ऑनलाइन मोड में क्लासेज चल रही हैं। यह पहला मौका नहीं जब किसी स्कूल को उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले भी कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, जो आए दिन बच्चों से लेकर पेरेंट्स तक की मुश्किलें बढ़ा रही हैं।
Published on:
20 Dec 2024 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
