7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BPSC Protest: समर्थकों के साथ पप्पू यादव का प्रदर्शन, रेलवे ट्रैक पर बैठे, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

BPSC Protest: बीपीएससी के ​खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को समर्थक के साथ पटना के सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन की पटरियों पर बैठ गए।

2 min read
Google source verification

BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के ​खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को समर्थक के साथ पटना के सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन की पटरियों पर बैठ गए। पप्पू यादव ने बीपीएससी के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए 'रेल रोको' का आयोजन किया। रेलवे ट्रैक पर वह छात्रों के साथ बैठ गए है। सांसद पप्पू यादव के बिहार बंद के आह्वान पर उनके समर्थकों ने सचिवालय हॉल्ट पर पैंसेजर ट्रेन को रोका दिया। इस दौरान नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने वहां पर भारी सुरक्षा बदल भी मौजूद है।

न्याय नहीं मिलने तक जारी रहेगा विरोध

प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने जब तक हमको न्याय नहीं मिल जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा। समर्थक ने कहा कि अपनी बात रखते हुए कहा कि यह छात्रों के भविष्य का सवाल है। वे पिछले 15 दिनों से लड़ रहे हैं। जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता, यह विरोध जारी रहेगा। पुलिस ने 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वाले समर्थकों को तितर-बितर करती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें- Delhi Politics: आप तो हमारी योजना लागू ही नहीं कर रहीं- शिवराज ने आतिशी को लिखी चिट्ठी, बीजेपी सांसदों की गड़करी से गुहार

पूरा देश छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित : पप्पू यादव

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अनु कुमारी ने कहा कि विरोध कर रहे लोगों को पटरियों से हटा दिया है। रुकी हुई ट्रेनों को आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे है। डीएसपी ने कहा है कि आज सुबह से प्रदर्शनकारी पटरियों पर जमा हो गए। विरोध के कारण रोकी गई पटरी को भी आगे बढ़ने का संकेत दिया है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार और पूरा देश छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित है। सरकार को इनके बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए।

इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

पप्पू यादव ने कहा है कि यह लड़ाई सिर्फ बीपीएससी की नहीं है। यह 13 करोड़ लोगों के बच्चों के भविष्य का सवाल है। नेताओं, कोचिंग माफिया और अधिकारियों ने मिलकर उनकी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद करने में लगे हुए है। 1988-89 से लेकर आज तक पेपर लीक होते रहे हैं। इस पर अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है। हम इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि हमें लड़ना है। हम इस मुद्दे पर नए राज्यपाल से भी मिलेंगे।