
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया जब अमरनाथ से पंजाब के होशियारपुर जा रहा एक लंगर वाहन जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल बेल्ट के नचलाना इलाके में ब्रेक फेल होने के कारण नियंत्रण खो बैठा। सेना के एक अधिकारी ने कहा,“भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर बस की गति धीमी करने की कोशिश की और आखिरकार वाहन के टायरों के नीचे पत्थर रखकर बस को नालावे में गिरने से रोका।”
उन्होंने बताया कि इस बीच कार में सवार 40 यात्री घबरा गए और वाहन से कूदने लगे जिससे वे घायल हो गए। इस कार्रवाई में दस लोग घायल हो गए। भारतीय सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीमों ने एम्बुलेंस के साथ मिलकर तुरंत कार्रवाई की और सभी घायलों को नचलाना स्थित स्थानीय चिकित्सा सुविधा में चिकित्सा सहायता और प्राथमिक उपचार प्रदान किया।
Updated on:
03 Jul 2024 01:28 pm
Published on:
03 Jul 2024 06:33 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
