
BRS MLC K Kavitha Dharna at Jantar Mantar in Delhi Demand Women's Reservation Bill
K Kavitha Dharna at Jantar Mantar: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज विपक्षी दलों का बड़ा जुटान हुआ है। दिल्ली के जंतर मंतर पर तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के कविता महिला आरक्षण बिल की मांग पर धरना दे रही हैं। जिसमें 17 विपक्षी दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। मालूम हो कि के कविता का नाम दिल्ली के शराब नीति केस में सामने आया है। जिसमें ईडी उनसे पूछताछ के लिए समन कर चुकी है। उनके 11 मार्च यानी की कल पूछताछ होनी है। इससे पहले आज के कविता दिल्ली में धरने पर बैठ गई है। पहले यह जानकारी सामने आई थी कि पुलिस ने धरने की परमिशन नहीं दी है। लेकिन के कविता ने कहा था कि पहले परमिशन दे दी गई थी। अब अचानक इसे रद्द कैसे किया जा सकता है। मैं इस बारे में पुलिस से बात करूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे जंतर-मंतर पर धरना जरूर देंगी। महिला आरक्षण बिल के समर्थन में धरना करने के लिए BRS नेता के कविता बुधवार को दिल्ली पहुंच गई थी। अब से थोड़ी देर पर जंतर-मंतर पर के कविता के नेतृत्व में धरना शुरू हुआ।
विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की मांग-
भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता कविता ने कहा कि पिछले 27 सालों से महिला आरक्षण बिल के लिए संघर्ष चल रहा है। कितनी भी सरकारें बदलीं, उसे मंजूरी नहीं मिली। विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण होना चाहिए। हम इस विधेयक के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने 2014 और 2019 के चुनाव में महिला आरक्षण बिल का वादा किया था, लेकिन अब इस पर बात नहीं कर रही है।
के कविता के धरने में 17 विपक्षी दलों के नेता-
आज जंतर-मंतर पर बीआरएस नेता के कविता के धरने में 17 विपक्षी दल शामिल हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस धरने में नेशनल कॉफ्रेंस, पीडीपी, अकाली दल, तृणमूल कांग्रेस, जदयू, राजद, सपा, सीपीआई, सीपीएम, एनसीपी, शिवसेना (उद्धव), झारखंड मुक्ति मोर्चा, आम आदमी पार्टी और कुछ निर्दलीय सांसद शामिल होंगे। के कविता के धरने में कांग्रेस शामिल नहीं हो रही है। इस धरने में 29 राज्यों से महिलाओं के संगठन भी शामिल हो रही है।
शराब नीति मामले में कविता से कल ED पूछताछ करेगी-
दूसरी ओर दिल्ली शराब नीति केस में ED ने कविता को 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पर उन्होंने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। कविता ने कहा कि जहां चुनाव होता है, वहां मोदी से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहुंच जाती है। शराब नीति केस में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है।
कविता बोलीं- मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगी
शराब नीति केस में नाम आने और ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर कविता ने आगे कहा कि मैं जंतर-मंतर में धरना के बाद ED के सामने पेश होने के संबंध में अपनी टीम से सलाह-मशविरा करूंगी। मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगी। बताते चले कि इससे पहले 12 दिसंबर 2022 को कविता से CBI हैदराबाद में करीब 7 घंटे पूछताछ कर चुकी है।
कविता का करीबी ED की हिरासत में है
इससे पहले शराब नीति केस में हैदराबाद के कारोबारी अरूण रामचंद्रन पिल्लई को गिरफ्तार किया गया था। पिल्लई के कविता के करीबी है। पिल्लई पर आरोप है कि उसने शराब नीति में बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए भेजे थे। कोर्ट ने एक और शराब कारोबारी अमनदीप ढल को 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। शराब नीति केस में फंसी के कविता धरने के जरिए महिला आरक्षण बिल पर आवाज बुलंद करेगी।
Updated on:
10 Mar 2023 11:00 am
Published on:
10 Mar 2023 09:51 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
