
Delhi excise irregularities case: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस एमएलसी के. कविता ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी के समन को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट से वापस ले लिया है। उन्होंने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
कविता की गिरफ्तारी शक्ति और अधिकार का घोर दुरुपयोग
शनिवार को कोर्ट में बीआरएस नेता की ओर से सीनियर एडवोकेट विक्रम चौधरी और ईडी की ओर से विशेष वकील ज़ोहेब हुसैन पेश हुए थे। शुरुआत में, चौधरी ने यह कहते हुए ईडी पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया कि कविता की गिरफ्तारी शक्ति और अधिकार का घोर दुरुपयोग है और शीर्ष अदालत के सितंबर 2023 के आदेश की अवहेलना है।
इसके जवाब में ईडी ने कहा कि उसने शीर्ष अदालत सहित किसी भी कोर्ट में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि कविता के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी, और तर्क दिया कि मामले में गिरफ्तार विधान पार्षद के खिलाफ पर्याप्त सबूत और गवाहों के बयान हैं।
Updated on:
19 Mar 2024 11:55 am
Published on:
19 Mar 2024 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
