19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSF और DRI ने ज्वाइंट ऑपरेशन में जब्त किए 106 सोने के बिस्कुट, दो तस्कर भी गिरफ्तार

Crime News: बीएसएफ और डीआरआई की टीम ने इंडो- बांग्ला बार्डर के पास 106 सोने के बिस्कुट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
BSF and DRI seized 106 gold biscuits in joint operation at bangladesh border

BSF and DRI seized 106 gold biscuits in joint operation at bangladesh border

सीमा सुरक्षा बल और राजस्व खुफिया निदेशालय यानी DRI की पश्चिम बंगाल टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीएसएफ और डीआरआई की टीम ने इंडो- बांग्ला बार्डर के पास 106 सोने के बिस्कुट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने रविवार को एक बयान में बताया कि 14.396 किलोग्राम सोने के बिस्कुट को जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 8.50 करोड़ रुपये है।

शनिवार को तस्करी कर लाया गया था भारत

गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछताछ में पता चला कि शनिवार की सुबह बांग्लादेश से सोने के बिस्कुट भारत लाए गए थे। इन बिस्कुटों की डिलवरी गेदे गांव के रहने वाले संतोष हल्दर को गांव विजयपुर की झील के पास सौंपना था। लेकिन बीएसएफ और डीआरआई की सतर्कता ने इस कोशिश को समय रहते ही नाकाम कर दिया।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने लालू यादव के साथ मिलकर बनाया चंपारण मटन, राजनीतिक मुद्दों पर भी की बातचीत