23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में घुसपैठ कर रहे बांग्लादेश के 5 नागरिक गिरफ्तार, साढ़े 4 करोड़ के सोने के साथ धराया तस्कर

बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के पठानपारा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसे 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। सभी बंगलादेशी नागरिक अवैध तरीके से भारत की सीमा में दाखिल हुए थे। इसके अलावा चार करोड़ के सोने के साथ एक तस्कर भी पकड़ा गया है।

2 min read
Google source verification
bsf_bangladesh.jpg

BSF Arrested five Bangladeshi Citizen who Enters India by Illegal Way

भारत-पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश की सीमाई इलाकों से भी घुसपैठ की साजिशें लगातार होती रहती है। लेकिन घुसपैठ की इन साजिशों को नाकाम करने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवान इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात है। घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए बीएसएफ ने बांग्लादेश के पांच नागरिकों को गिरफ्तार किया है। दरअसल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बंगाल के जलपाईगुड़ी में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बांग्लादेशी नोट और मोबाइल फोन समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। इसके अलावा चार करोड़ के सोने के साथ एक तस्कर को भी भारत-बांग्लादेश की सीमा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर सोने के बिस्किट एक ट्रक में छिपाकर भारत ला रहा था।


बीएसएफ ने बताया कि गुरुवार को जवानों ने उत्तर बंगाल में जलपाईगुड़ी के पठानपारा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसे 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। सभी बंगलादेशी नागरिक अवैध तरीके से भारत की सीमा में दाखिल हुए थे। पूरी कार्यवाही को बीएसएफ की 15वी बटालियन ने अंजाम दिया।

इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बंगाल में भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसके पास से 66 सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं, जिसकी कीमत साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है।



बांग्लादेशी नागरिकों की तलाशी लेने पर इनके पास से 6 मोबाइल फोन और बांग्लादेशी टका सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल सभी पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इनके घुसपैठ के इरादों का पता लगाया जा सके। गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध प्रवासी और घुसपैठ एक बड़ी समस्या है।



कुछ दिनों पहले बीएसएफ के डीजी पंकज कुमार सिंह ने भी बांग्लादेश सीमा पर अवैध घुसपैठ को एक बड़ी चुनौती बताते हुए कई उपाय करने की बात कही थी। बांग्लादेश की भूमि सीमा तीन ओर से भारत की सीमा से घिरी है और चौथी ओर बंगाल की खाड़ी स्थित है।

भारत और बांग्लादेश 4096.7 किमी. सीमा रेखा साझा करते हैं जो भारत द्वारा किसी भी अन्य पड़ोसी देश के साथ साझा सीमा रेखा से लंबी है। जहां से भारत में घुसपैठ की साजिशें होती रहती है।

यह भी पढ़ें - सरकारी कार्यक्रम में भड़कीं ममता बनर्जी, भाषण बीच में रोक अधिकारियों को लगाई फटकार