14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSF ने शहीद सीमा प्रहरियों के सम्मान में नवाया शीश

- राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित, शहीदों के परिजनों का किया सम्मान

less than 1 minute read
Google source verification
BSF ने शहीद सीमा प्रहरियों के सम्मान में नवाया शीश

BSF ने शहीद सीमा प्रहरियों के सम्मान में नवाया शीश

नई दिल्ली। मातृ भूमि की रक्षा करते हुए प्राणोत्सर्ग करने वाले सीमा प्रहरियों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से सोमवार को यहां राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर आयोजित समारोह में श्रद्धा के साथ याद किया गया। बीएसएफ के अधिकारियों, सीमा प्रहरियों के परिवारों व बड़ी संख्या में मौजूद गणमान्य लोगों ने पुलिस स्मारक स्थित 'वीरता की दीवार' पर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान शहीद सीमा प्रहरियों के आश्रितों का सम्मान भी किया गया।

बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने इस अवसर पर आयोजित मार्मिक शहीद सम्मान परेड में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सीमा प्रहरियों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। दिनभर चले कार्यक्रम के दौरान बैंड वादन के साथ देश की सीमाओं की सुरक्षा व अन्य अभियानों में बीएसएफ की अहम भूमिका पर केंद्रीत ऑडियो-विज्युअल शो भी दिखाया गया। इसमें राष्ट्र के लिए बीएसएफ कर्मियों की वीरता, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ सेवा को रेखांकित किया गया।

उल्लेखनीय है कि 1965 में स्थापना के बाद से बीएसएफ ने देश की सीमाओं की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने में अहम योगदान दिया है। बीएसएफ ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध व बांग्लादेश मुक्ति अभियान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर व उत्तर पूर्वी राज्यों के उग्रवाद तथा नक्सली आंदोलन से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब तक बीएसएफ के 1962 जवान व अधिकारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए प्राणोत्सर्ग कर चुके हैं।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग