
सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने गुरुवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर चार करोड़ का सोना जब्त किया है। यह सोना तस्करी करके पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में लाया जा रहा था। इस दौरान बीएसएफ की जांच में चार करोड़ रुपए का सोना बरामद किया गया। बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए सोने की खेप सहित ट्रक चालक को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया है। ट्रक चालक की पहचान सूरज मोग के रूप में हुई है और वह बनगांव उपमंडल के तहत जयपुर इलाके का निवासी है। इसके पास सात किलोग्राम के 60 सोने के बिस्किट बरामद किए गए।
बीएसएफ ने बताया कि मालवाहक वाहन के पास अंतरराष्ट्रीय परमिट है। 30 अक्टूबर को एक कानूनी खेप के साथ बांग्लादेश की ओर बेनापोल बंदरगाह पर गया था। वहां खेप उतारने के बाद ट्रक को भारतीय सीमा में वापस आना था। देर रात बेनापोल-पेट्रापोल सीमा पर एकीकृत जांच चौकी पर वाहन को रोककर जब तलाशी ली गई तो सफेद कपड़े में लपेटा हुआ तस्करी का सोना बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार ट्रक चालक ने खुलासा किया कि उसे बांग्लादेश में तस्करी के सोने की खेप मिली थी और जिसे भारतीय सीमा में आईबी के पास रहने वाले किसी व्यक्ति को सौंपना था। दो सप्ताह के भीतर दक्षिण 24 परगना में आईबी पर बीएसएफ जवानों की यह दूसरी बड़ी सफलता है। 22 अक्टूबर को भी बीएसएफ अधिकारियों ने बेनापोल-पेट्रापोल सीमा पर दो बांग्लादेशी नागरिकों को लगभग 1.23 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया गया था।
Published on:
02 Nov 2023 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
