
BSF Jawan Crossed Zero Line Detained By Pakistani Rangers: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। इसी बीच बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के एक जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है, जिससे सीमा पर स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, जवान गलती से जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो गया था।
घटना के अनुसार, बीएसएफ के जवान पीके सिंह पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के निवासी हैं। पीके सिंह पंजाब में जलोके दोना पोस्ट के पास जीरो लाइन को पार करके पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गए। जवान कंटीली तार के दूसरी तरफ नो मैनस लैंड में फसल काट रहे किसानों की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान जवान गलती से सीमा के उस पार चले गए। जीरो लाइन से पहले इस क्षेत्र में किसानों को विशेष परमिट के तहत खेती करने की अनुमति दी जाती है, और फसल बोने व काटने के दौरान बीएसएफ के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं, जिन्हें किसान गार्ड भी कहा जाता है।
पाकिस्तानी मीडिया ने जवान की तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और वह AK-47 राइफल व पानी की बोतल के साथ नजर आ रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि जवान ड्यूटी पर थे और अनजाने में सीमा पार कर बैठे।
घटना के बाद BSF अधिकारियों और पाक रेंजर्स के बीच संवाद स्थापित किया गया है। जवान को अभी तक रिहा नहीं किया गया है, लेकिन उसकी सुरक्षित वापसी के प्रयास जारी हैं। दोनों देशों के बीच हॉटलाइन और फ्लैग मीटिंग के माध्यम से समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में फिर से तनाव बढ़ गया है। दरअसल, पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गहरी नाराजगी और आक्रोश फैल गया है।
Updated on:
24 Apr 2025 05:54 pm
Published on:
24 Apr 2025 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
