
BSF
जम्मू कश्मीर के अरनिया इलाके में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी के बाद सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग हुई। इस मीटिंग के दौरान बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के सामने बॉर्डर पर गोलीबारी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि बीओपी ऑक्ट्रोई पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच विंग कमांडर-कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई।
पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध
उन्होंने कहा कि एसएफ प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने 26-27 अक्टूबर की मध्यरात्रि में अरनिया इलाके में अकारण गोलीबारी के लिए पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में समाप्त हुई।
2021 के बाद से पहला बड़ा संघर्ष-विराम उल्लंघन
पाकिस्तान रेंजर्स ने 2021 के बाद से पहला बड़ा संघर्ष-विराम उल्लंघन कर गुरुवार की रात को आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में गोलीबारी की थी। यह गोलीबारी करीब सात घंटे तक चली थी। इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान और दो आम लोग घायल हो गए थे.
कुमार—जैन ने पाक गोलाबारी से प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
जम्मू के मंडलायुक्त रमेश कुमार ने जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आनंद जैन के साथ शनिवार को पाक गोलाबारी से प्रभावित सीमावर्ती गांवों का दौरा किया और संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन किया। मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने भुल्ला चक गांव में प्रभावित परिवारों से बातचीत की और गोलाबारी से हुए नुकसान का आकलन किया। मंडलायुक्त ने उपायुक्त जम्मू को नुकसान का गहन आकलन करने के बाद पीड़ितों को राहत प्रदान करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें- पंजाब में आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़: बीकेआई के चार गुर्गे गिरफ्तार, हथियार भी जब्त
सीमावर्ती निवासियों के साथ बातचीत की
मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने भुल्ला चक और त्रेवा में पीआरआई सदस्यों तथा सीमावर्ती निवासियों के साथ बातचीत की। उन्होंने सीमावर्ती लोगों की विकास संबंधी आवश्यकताओं और अन्य मुद्दों के बारे में पूछताछ की। लोगों ने अतिरिक्त बंकरों की आवश्यकता, चल रहे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने, पुलों के निर्माण और जल निकायों के अतिक्रमण पर रोक लगाने और अन्य संबंधित मुद्दों सहित कई मुद्दों पर प्रकाश डाला। धैर्यपूर्वक सुनने के बाद, मंडलायुक्त और आईजीपी ने उपायुक्त जम्मू को सीमावर्ती लोगों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखने और समयबद्ध तरीके से उनका समाधान करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें- सूरत में परिवार ने किया सामूहिक सुसाइड, पति-पत्नी और तीन बच्चों सहित 7 लोगों की मौत
Updated on:
28 Oct 2023 10:22 pm
Published on:
28 Oct 2023 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
