26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSF: बीएसएफ ने बरामद 450 ग्राम हिरोइन, पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन से भेजी

BSF: सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर से लगी अतंरराष्ट्रीय सीमा के पास 450 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की है।

less than 1 minute read
Google source verification
bsf.jpg

BSF

BSF: सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर से लगी अतंरराष्ट्रीय सीमा के पास 450 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की है। पाकिस्तानी तस्करों ने अमृतसर जिले के रोड़ांवाला गांव में 450 ग्राम हेरोइन एक बोतल में रखकर ड्रोन से गिराई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है।

सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि देर रात करीब नौ बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान से उड़ती हुई वस्तु देखी। यह एक ड्रोन था और भारत की सीमा में प्रवेश कर रहा था। इसके बाद निर्धारित कार्रवाई करते हुए इसे रोकने की कोशिश की गई।

ड्रोन कुछ गिराने के बाद फिर वह वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। इसके बाद जब जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में पूरे क्षेत्र की तलाशी ली तो उन्हें गांव के खेत से काले रंग के टेप से चिपकी हुए एक छोटी सी बोतल बरामद हुई। इसमें जब जांच की गई तो 450 ग्राम हिरोइन पाई गई।

यह भी पढ़ें : LOC पार करने की कोशिश में जम्मू-कश्मीर के बालाकोट में दो आतंकी ढेर