
BSF Shot Down Pakistani Drone : सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी साजिश को नाकाम कर दिया। नशीले आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को नाकाम करते हुए बुधवार को बीएसएफ ने अमृतसर के सीमावर्ती अटारी गांव से पांच किलो 290 ग्राम हेरोइन बरामद किया। इसके साथ ही तरनतारन के राजाके गांव से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया।
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सुबह नशीले पदार्थ की सूचना पर पंजाब पुलिस के साथ मिलकर अमृतसर जिला के अटारी गांव के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। इसमें खेत से काले रंग का एक बैग में पांच किलो 290 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस तलाशी अभियान के दौरान एक खेत से पीले चिपकने वाले टेप में लपेटा हुआ 524 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट और एक चीनी क्वाडकॉप्टर ड्रोन भी बरामद हुआ।
Published on:
22 Nov 2023 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
