
बीएसएफ ने 1 करोड़ 47 लाख रुपया कीमत का सोना बरामद किया।
अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: बांग्लादेश से तस्करी कर भारत ले आए जा रहे सोने की खेप BSFने पकड़ लिया। BSF की नॉर्थ फ्रंटियर बटालियन को खुफिया विभाग द्वारा बताया गया था कि हिली पाती राम हाईवे से बांग्लादेशी तस्कर भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी मिली थी कि तस्कर अपने साथ सोने की खेप भारत में लेकर आ रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए 137 बटालियन ने छापामारी कर हिली-पातीराम हाईवे से 2.2 किलोग्राम सोना बरामद किया।
शनिवार दोपहर ज़ब्त किए गए तस्करी कर लाए जा रहे सोने की क़ीमत 1 करोड़ 47 लाख रुपये के करीब बतायी जा रही है। तस्करी के मामले में पकड़े गए हिली निवासी गोकुल दास उर्फ पुची तस्श्कर से BSF ने अपनी प्रारंभिक पूछताछ की है। गोकुलदास अपनी कार के ज़रिए ये तस्करी कर रहा था था। गोकुल दास की कार से 10 तोला की 20 बिस्किट बरामद किए गए। अधिकारियों ने गोकुलदास की कार भी ज़ब्त कर ली है।
बांग्लादेश से मालदा जा रहा था सोना
137 बटालियन बीएसएफ के आइजी सुखवीर धांगर ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ के जानकारी के अनुसार बरामद सोना हिली निवासी सिंटू हलधर ने बांग्लादेश से मंगवा कर मालदा भिजवा रहा था। इस बरामदगी के बारे में BSF के उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक सूर्य कांत शर्मा ने बताया की बीएसएफ सीमा पर मुस्तैदी से तैनात है तथा अत्याधुनिक उपकरणों के साथ सीमा पार अपराध को नियंत्रण करने के लिए दृढ संकल्पित है।
Updated on:
06 Jan 2024 07:52 pm
Published on:
06 Jan 2024 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
