19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने किया गठबंधन, जानिए किस पार्टी के साथ लड़ेगी चुनाव

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां जीत सुनिश्चित करने के लिए हर तरह से प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम में बसपा (BSP) ने बीआरएस (BRS) के साथ गठबंधन का ऐलान किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
_bsp_forms_alliance_with_brs_for_lok_sabha_election_2024.png

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के साथ गठबंधन कर लिया है। तेलंगाना में दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी। मंगलवार को बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव के साथ नंदी नगर आवास पर पार्टी के प्रतिनिधियों के एक समूह के साथ बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आरएस प्रवीण कुमार द्वारा चर्चा की गई।

बसपा के तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष आरएस प्रवीण कुमार के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि अगला संसदीय चुनाव बीआरएस और बीएसपी साथ मिलकर लड़ेंगे। हमने कई पहलुओं पर साथ मिलकर काम किया है। हम कल तय करेंगे कि कितनी सीटों पर किसे चुनाव लडऩा है।

फिलहाल गठबंधन को लेकर अभी सिर्फ आरएस प्रवीण कुमार से बात हुई है। प्रवीण ने कहा कि देश में संविधान को ख़त्म करने की साजिश हो रही है। हमारी दोस्ती तेलंगाना को पूरी तरह से बदल देगी। उन्होंने कहा कि केसीआर से मिलकर अच्छा लगा। हम लोग एक साथ लोकसभा चुनाव में जा रहे हैं। गौरतलब है कि दोनों दलों के अध्यक्षों ने घोषणा की है कि संसदीय चुनाव के मद्देनजर इस संबंध में सैद्धांतिक फैसला ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि इससे जुड़ी प्रक्रियाओं को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।