14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EPFO का चार साल तक किस्त भरेगी मोदी सरकार, निजी कर्मचारियों को पहला वेतन भी सरकारी खाते से

आम चुनाव 2024 के बाद लोकसभा में बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने देश में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की।

2 min read
Google source verification

Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि निजी क्षेत्र नौकरीपेशा लोगों का पहला वेतन केंद्र सरकार देगी। इसके साथ ही अगले 4 सालों तक EPFO में हर माह तीन हजार रुपए तक नियोक्ता को मदद देगी। इस योजना से कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को ही लाभ होगा। वित्त मंत्री ने इस घोषणा के साथ ही तीन नई योजनाएं शुरू करने का भी एलान किया। इसके साथ ही ऐलान किया कि 30 लाख युवाओं को एक महीने का PF योगदान सरकार करेगी। महिलाओं के कार्यबल को बढ़ाने के लिए छात्रावास भी स्थापित किए जाएंगे।

युवाओं के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट

आम चुनाव 2024 के बाद लोकसभा में बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने देश में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि मुझे 2 लाख रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 सालों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधान मंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।इस साल हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

निर्मला सीतारमण के नाम रिकॉर्ड

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रचने वाली हैं। इस तरह वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। हालांकि, सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब भी देसाई के पास ही है। सीतारमण अगले महीने 65 वर्ष की हो जाएंगी। उन्हें 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया गया था। इसी साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी। तब से सीतारमण ने इस साल फरवरी में एक अंतरिम सहित लगातार छह बजट पेश किए हैं।