
Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने 2025-26 के लिए इंडिया एआई मिशन के लिए 2 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए है। बता दें कि सरकार ने 10 कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया है जो देश में AI डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए करीब 19 हजार ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट प्रदान करेंगी और मॉडल बनाने के लिए रुपये मुहैया कराएंगी।
केंद्रीय बजट 2024-25 में IndiaAI के लिए 551.75 करोड़ रुपये मंजूर किए थे, लेकिन इसका पूरा उपयोग नहीं हो पाया और इसे संशोधित कर 173 करोड़ कर दिया गया। वहीं अब 2025-26 के लिए इस योजना के लिए 2 हजार करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। बजट दस्तावेज के अनुसार 2,000 करोड़ रुपये की मंजूरी का उपयोग विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों में 20 एआई क्यूरेशन इकाइयों की स्थापना, देश भर में 80 इंडियाएआई लैब्स, 25 गहन स्टार्ट-अप को वित्तपोषित (फंडिंग) करने और 3 उद्योग-आधारित परियोजनाओं को फंडिंग करने के लिए किया जाएगा।
यह बात भारत सरकार द्वारा यह घोषणा करने के बाद सामने आई है कि वह एक या एक से अधिक आधारभूत मॉडलों के विकास के लिए धन मुहैया कराने की योजना बना रही है, जबकि कुछ दिन पहले ही एक चीनी एआई लैब ने कम लागत वाला आधारभूत मॉडल डीपसीक लांच किया था।
भारत सरकार ने 18,693 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट या GPU की आपूर्ति के लिए 10 कंपनियों का चयन भी किया है। यह इंडियाएआई मिशन के शुरुआती लक्ष्य से कहीं ज़्यादा है, जिसके तहत सरकार 10,000 GPU खरीदना चाहती थी। ग्राफिक्स यूनिट प्रोसेसिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए सूचीबद्ध कंपनियों में जियो प्लेटफॉर्म्स, हीरानंदानी समूह समर्थित योट्टा, टाटा कम्युनिकेशंस, E2E नेटवर्क्स, नेक्स्टजेन डाटासेंटर, सीएमएस कम्प्यूटर्स, Ctrls डाटासेंटर, लोकुज एंटरप्राइज सॉल्यूशंस, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज और वेन्सिसको टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।
Published on:
01 Feb 2025 04:56 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
