30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2025: बजट 2024 में किसानों के लिए हुई थी ये बड़ी घोषणाएं, इस बार है ये उम्मीदें

Budget 2025: मोदी सरकार के बजट से किसानों को भी बड़ी उम्मीदें हैं। किसान सम्मान निधि की राशि में वृद्धि की जा सकती है।

2 min read
Google source verification

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री लोकसभा में सुबह 11 बजे बजट को सदन के पटल पर रखेंगी और इसके बाद उनका बजट भाषण शुरू होगा। बजट में देश के किसानों को राहत की उम्मीद हैं। इस बजट में किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जाने की संभावना है। वहीं सरकार एमएसपी को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकती है। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले कर्ज की सीमा को सरकार 5 लाख रुपये तक कर सकती है।

किसानों के लिए बढ़ सकती है पीएम किसान निधि की राशि

केंद्र सरकार इस बार किसानों के लिए बजट में खास प्रावधान कर सकती हैं। पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की मांग की जा रही है। इस योजना में अभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जिसे बढ़ाकर 9,000 या 12,000 रुपये किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Economic Survey 2025: कम हुआ श्रमिकों का औसत वेतन, सरकार बोली- काबू में है मंहगाई

बजट 2024 में अन्नदाताओं पर था विशेष ध्‍यान

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले केंद्रीय बजट 2024 में किसानों का खास ध्यान रखा था। पिछले बजट में किसानों की कमाई में इजाफा करने के लिए कई कदम उठाए गए थे। बजट में किसानों और कृषि क्षेत्र के 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। इस फंड से कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी थी। इस दौरान निर्मला सीतारमण के पिटारे से किसानों के लिए कई योजनाएं निकली थी।

यह भी पढ़ें- Patrika pre-budget survey: पांच साल में एक तिहाई लोगों की भी माली हालत नहीं हुई बेहतर, महंगाई-बेरोजगारी सबसे बड़ी चिंता

बजट 2024 में किसानों के लिए ऐलान

—कृषि और उससे जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए
—6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी
—5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट काई जारी किए जाएंगे