20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2023: BJP की सरकार का एक ही मकसद ‘इंडिया फर्स्ट’, बजट से लोगों की उम्मीदें पूरी होंगीः PM मोदी

Budget 2023: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। 31 जनवरी मंगलवार सुबह 11 बजे से बजट सत्र शुरू हुआ। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई। बजट सत्र के लिए पीएम मोदी संसद पहुंच चुके हैं। जहां पीएम मोदी ने मीडिया से बात की।

2 min read
Google source verification
pm_modi_budget_2023_1.jpg

Budget Session: PM Modi Adress Media after President's Speech says India First

Budget Session 2023: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुमू के अभिभाषण के साथ बजट सत्र 2023 शुरू हुआ। राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बजट सत्र का प्रारम्भ हो रहा है और प्रारम्भ में ही अर्थ जगत में सकारात्मक संकेत लेकर आ रही है। आज का दिन महत्तवपूर्ण अवसर है। राष्ट्रपति का अभिभाषण आज के दिन नारी सम्मान का भी अवसर है। पीएम मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रपति जी संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने जा रही हैं। ये नारी सम्मान का भी अवसर है और दूर-सुदूर जंगलों में जीवन बसर करने वाली हमारी महान आदिवासी परंपरा के सम्मान का भी अवसर है। पीएम मोदी ने कहा बीजेपी की सरकार का एक मकसद है- इंडिया फर्स्ट। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बजट से सभी लोगों की उम्मीदों पूरी होंगी।

बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें


बजट सत्र में कई विधेयकों को पास कराना चाहती है सरकार


संसद के बजट सत्र को लेकर सरकार और विपक्षी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी कर ली है। दो चरणों में होने वाले बजट सत्र के दौरान 27 बैठकें होनी है। सत्र के दौरान जहां एक तरफ सरकार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट पर दोनों सदनों में सुचारू ढंग से चर्चा करवा कर पारित करवाने के साथ ही कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करवाना चाहती है।

विपक्ष इन मुद्दों पर बजट सत्र में कर सकता है हंगामा

वहीं विपक्षी दलों ने चीन की सेना की घुसपैठ, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री, कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा ,राम रहीम की परौल, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और अडानी, राज्यों को केंद्र से मिलने वाले फंड में कमी ,जाति आधारित आर्थिक जनगणना, महिला आरक्षण, महंगाई, बेरोजगारी और किसानों सहित कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है।

यह भी पढ़ें - आज से शुरू हो रहा है संसद का बजट सत्र, विपक्ष इन मुद्दों को लेकर करेगा हंगामा