
File
Jammu And Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में एक कार चालक की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही उधमपुर पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी मौके पर पहुंच गई।
एक अधिकारी ने कहा उधमपुर जिले के चनैनी-लाधा लिंक रोड पर खटंगल में एक कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई। इसके बाद वह गहरी खाई में गिर गई। वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार 3 लोग घायल हो गए।
यातायात अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उधमपुर पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है, जो स्पष्ट रूप से तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई। यह सभी चेन्नई के रहने वाले हैं।
इससे पहले जम्मू के रामबन में गुरुवार देर रात एक कार 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी। इस भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 44 पर रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में हुआ। जम्मू में सुबह से काफी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से बचाव अभियान भी प्रभावित हुआ है।
Updated on:
31 Mar 2024 08:39 pm
Published on:
31 Mar 2024 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
