29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में जातिगत जनगणना रिपोर्ट पेश: सिर्फ 7 फीसदी लोग ग्रेजुएट, 24.89 राजपूत गरीब

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज जाति गणना की रिपोर्ट पेश की गई। बिहार में सात प्रतिशत लोग ग्रेजुएट है। वहीं 22.67 प्रतिशत लोग को एक से पांच तक की शिक्षा प्राप्त की है।

2 min read
Google source verification
caste_census_report_0.jpg

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की मंगलवार को कार्यवाही शुरू हुई। इसमें जाति गणना की रिपोर्ट पेश की गई। इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने खूब हंगामा किया। विधायकों को जातीय गण्ना की कॉपी बांटी गई। इसके बाद जातीय गणना से जुड़ी रिपोर्ट पेश की गई है। हंगामा के बीच विधानसभा में जाति गणना की रिपोर्ट पेश की गई। इसमें बताया गया कि 13.83 प्रतिशत कायस्थ गरीब है। इसके अलावा 24.89 राजपूत परिवार के लोग भी गरीब है। जारी आंकड़ों के अनुसार सामान्य वर्ग में 25.9 प्रतिशत लोग करीब में अपना जीवन बीता रहे है।


सिर्फ 7 फीसदी ग्रेजुएट, 9.19 फीसदी 12वीं तक पढ़ाई

बिहार में सात प्रतिशत लोग ग्रेजुएट है। वहीं 22.67 प्रतिशत लोग को एक से पांच तक की शिक्षा प्राप्त की है। वहीं 14.33 प्रतिशत लोग यहां छह से आठवीं तक पढ़े-लिखे है। इसके अलावा 9.19 प्रतिशत लोग 11वीं और 12 तक की शिक्षा ली है।

जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी ने साधा निशाना

जातीय जनगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोला रही है। बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जातीय जनगणना को लेकर बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। अमित शाह ने कहा कि बिहार सरकार ने अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के तहत राज्य के जाति सर्वेक्षण में जानबूझकर मुस्लिमों और यादवों की आबादी को बढ़ाकर दिखाया है। अमित शाह के बाद बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला। बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि अमित शाह ने सही कहा है कि यादव और मुसलमानों की संख्या बढ़ी है। इससे अति पिछड़ों का हक मारा गया है।

आरोपों को तेजस्वी ने बताया बकवास

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने लगाए गए आरोप को बकवास करार दिया है। साथ ही कहा है कि राज्य सर्वेक्षण में गलती खोजने के बावजूद केंद्र राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना की घोषणा करने से क्यों कतरा रहा है। उन्होंने कहा कि वे कह रहे हैं कि पिछड़ों और अति पिछड़ों की संख्या कम हो गई है और यादवों की संख्या बढ़ गई है। क्या यादव पिछड़े नहीं हैं?...किस बात पर। क्या वे यह कह रहे हैं कि क्या बढ़ाया या घटाया गया है? हमारे पास वैज्ञानिक डेटा है। उनके पास इसका समर्थन करने के लिए एक आधार होना चाहिए। वे यह किस आधार पर कह रहे हैं?


यह भी पढ़ें- अमित शाह के बाद जातीय जनगणना पर सुशील मोदी ने बोला हमला, कहा- यादव-मुस्लिमों ने अति पिछड़ों का मारा हक