
Caste Census Start in Bihar CM Nitish Kumar says it beneficial for all
Caste Census in Bihar: बिहार में जाति जनगणना का पहला चरण आज से शुरू हो गया है। पहले चरण में आवासीय मकानों पर नंबर डाले जाएंगे। इस जनगणना में बिहार के सभी निवासियों से उनकी जाति के साथ-साथ अन्य कई जानकारी ली जाएगी। इसका रिकॉर्ड रखा जाएगा। जाति जनगणना शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इससे सभी को लाभ होगा। समाधान यात्रा पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को शिवहर में कहा कि इस जनगणना के दौरान केवल जातियों की गणना नहीं, बल्कि राज्य के हर परिवार के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। इससे देश के विकास और समाज के उत्थान में बहुत फायदा होगा। वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आज से बड़ी ऐतिहासिक शुरुआत हो रही है। हमलोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।
दो चरणों में पूरी होगी जाति आधारित जनगणना
मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी से शुरू हुआ जाति जनगणना का पहला चरण 21 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद दूसरा चरण एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। दोनों चरणों में पूरे बिहार की जाति आधारित गणना पूरी की जाएगी। मई 2023 तक जाति जनगणना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
डिप्टी सीएम बोले- ऐतिहासिक काम की हो रही शुरुआतय़
वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक काम की शुरुआत होने वाली है। ये लालू जी का पहले से ही मांग रहा है जिससे लेकर हम सड़क पर भी उतरे थे और मनमोहन जी की सरकार ने जाति जनगणना सर्वे भी कराया था लेकिन BJP ने इसके डेटा को गलत बता दिया था। बीजेपी गरीब विरोधी है ये लोग नहीं चाहते कि जाति जनगणना हो। जब हम लोग गए तभी भी बीजेपी ने बहुत नटक किया था। आज इसकी शुरुआत हो रही है इससे सही डेटा आएगा तो हम उसी हिसाब से बजट का स्वरूप तैयार करेंगे और कल्याणकारी योजना बनेगी।
दो जून 2022 को लिया गया था निर्णय
बिहार में जाति जनगणना का निर्णय राज्य मंत्री परिषद की बैठक में दो जून 2022 को लिया गया था। हालांकि इसके दो महीने बाद सरकार बदल गई थी। ऐसे में अब सरकार गणना कराने जा रही है। जाति आधारित जनगणना की पूरी जिम्मेदारी सामान्य प्रशासन विभाग को दी गई है। जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।
आशा, ममता और जीविका दीदी करेंगी सहयोग
जाति आधारित जनगणना के लिए सामान्य प्रशासन विभाग एवं जिला पदाधिकारी ग्राम स्तर, पंचायत स्तर एवं उच्च स्तर पर विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्यालय वाले कर्मी इस कार्य के लिए सेवा देंगे और जाति आधारित गणना कार्य पूरा करेंगे। इसके अलावा टोला सेवक, ममता कर्मी, आशा कर्मी एवं जीविका समूह के दीदी जाति आधारित जनगणना में सहयोग करेंगी।
यह भी पढ़ें - भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हमला, नीतीश ने बिहार की जनता को दिया धोखा
Published on:
07 Jan 2023 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
