27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cauvery Water Dispute: कावेरी जल विवाद को लेकर आज बेंगलुरु बंद का ऐलान, शुक्रवार को पूरा राज्य रहेगा बंद !

Cauvery Water Dispute: कनार्टक में कावेरी जल विवाद के विरोध में आज बेंगलुरु बंद का ऐलान किया गया है। ऐसे में पूरी राजधानी में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और धारा 144 लागू है।

less than 1 minute read
Google source verification
Cauvery Water Dispute

Cauvery Water Dispute

कर्नाटक की पड़ोसी राज्य तमिलनाडु से कावेरी जल विवाद को लेकर रार छिडी हुई है। कनार्टक में कई संगठनों ने इसका विरोध जताते हुए आज यानी 26 सितंबर को राजधानी बेंगलुरु बंद का ऐलान किया है। ऐसे में पूरी राजधानी में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और धारा 144 लागू है। बता दें कि आगामी शुक्रवार कई संगठनों ने राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।

किसी भी विरोध या जुलूस की इजाजत नहीं

सामचार एजेंसी एएनआई को डीसीपी सेंट्रल बेंगलुरु शेखर टी टेककन्नवर ने बताया, .हमने पर्याप्त बंदोबस्त किए हैं...आयुक्त के आदेश के अनुसार, किसी भी विरोध या जुलूस की अनुमति नहीं है...यातायात यह सामान्य है।" बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में भारी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है।


शुक्रवार को राज्यव्यापी बंद

बता दें कि कर्नाटक में बंद का ऐलान करने वाले दो धड़ हैं। ऐसे में एक धड़ ने मंगलवार को बंद का ऐलान किया है, जबकि दूसरे धड़ ने शुक्रवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। ऐसे में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं तीन दिन पहले बंद का ऐलान करने वाले कर्नाटक जल संरक्षण समिति के अध्यक्ष कुरुबुर शांताकुमार ने मंगलवार बंद को समर्थन करने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को प्रदेशव्यापी बंद का ऐलान करने वाले वतल नागराज ने स्पष्ट किया है कि ‘कन्नड़ ओक्कुटा’ आज के बंद का समर्थन नहीं कर रहा है।