
Land-for-jobs scam: CBI arrests former OSD of Lalu Yadav
जमीन के बदले नौकरी घोटाला: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही CBI बिहार के पटना और दरभंगा सहित 4 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार CBI ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में भोला यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे, जिसके बाद आज CBI ने गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट भोला यादव तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के 2004 से 2009 के बीच ओएसडी रहे हैं। उसी समय रेलवे भर्ती घोटाला हुआ था। भोला यादव पर इस घोटाले को लेकर कई गंभीर आरोप हैं।
लालू यादव के करीबी माने जाते हैं भोला यादव
भोला यादव मूल रूप से दरभंगा के रहने वाले हैं, जो लालू यादव के काफी करीबी व विश्वसनीय माने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भोला यादव, लालू यादव के बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के भी काफी करीब हैं, जो उनकी बातों तक को नहीं काटते हैं।
लालू यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर की जा चुकी है छापेमारी
इससे पहले CBI मई महीने में लालू यादव से जुड़े 17 ठिकानों में छापेमारी कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार CBI की छापेमारी की काईवाई लगभग 14 घंटे चली थी, जिसमें लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती के आवासों में भी छापेमारी की गई थी।
Published on:
27 Jul 2022 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
