23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिरकार CBI को मिल ही गई शाहजहां शेख की कस्टडी, ममता की पुलिस ने हेडक्वार्टर में कराया घंटों इंतजार

CBI got custody of Shahjahan Sheikh: तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख की कस्टडी आखिरकार CBI को मिल ही गई। लेकिन शेख की कस्टडी केंद्रीय एजेंसी को देने से पहले ममता बनर्जी की बंगाल पुलिस ने CBI को घंटो इंतजार कराया।

less than 1 minute read
Google source verification
 CBI finally got the custody of Shahjahan Sheikh Mamata police made him wait for hours in the headquarters

5 जनवरी को ED अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख की कस्टडी आखिरकार CBI को मिल ही गई। लेकिन शेख की कस्टडी केंद्रीय एजेंसी को देने से पहले ममता बनर्जी की बंगाल पुलिस ने CBI को घंटो इंतजार कराया। बता दें कि सीबीआई की टीम शाम 4 बजे के करीब स्थित पुलिस मुख्यालय भबानी भवन पहुंची। शाहजहां शेख को केंद्रीय जांच एजेंसी के हवाले करने के लिए मंगलवार को ही कोर्ट ने आदेश दिया था। लेकिन सूबे की ममता सरकार इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। लेकिन वहां कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इंकार दिया।

बंगाल पुलिस लुकाछिपी का खेल खेल रही

शाहजहां शेख की कस्टडी को लेकर बुधवार को सुनवाई के दौरान कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बंगाल पुलिस की कार्रवाई पर तीखी टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में बंगाल पुलिस लुकाछिपी का खेल खेल रही है। आरोपी राजनीतिक रूप से बहुत प्रभावशाली है। इस मामले की जांच सीबीआई को देनी चाहिए। इसके अलावा आरोपी को भी सवा 4 बजे तक सौंप दिया जाए।

शाहजहां शेख को अब और बचाया नहीं जा सकता

वहीं, संदेशखाली की महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी शाहजहां शेख पर कोलकाता हाई कोर्ट ने सख्त रुख दिखाया है। उच्च न्यायालय ने बंगाल सरकार को आदेश दिया कि उसे आज ही शाम 4:15 तक सीबीआई को सौंपना होगा। कोर्ट ने कहा कि शाहजहां शेख को अब और बचाया नहीं जा सकता।

ये भी पढ़ें: कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय पहुंची CBI की टीम, कल नहीं मिली थी शेख शाहजहां की कस्टडी