24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM केजरीवाल पर केस दर्ज, घर रेनोवेशन मामले की CBI करेगी जांच

CBI will investigate Kejriwal house renovation: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास रेनोवेशन मामले में आज CBI ने केस दर्ज किया है। CBI के केस दर्ज करने के बाद मंत्रालय ने कथित घोटाले की सीबीआई जांच के लिए बुधवार को मंजूरी दे दिया हैं।    

2 min read
Google source verification
 CBI will investigate house renovation case of CM Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। बता दें कि CM केजरीवाल के घर के रिनोवेशन मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसके पीछे कारण है कि CBI ने CM आवास रेनोवेशन मामले बुधवार को केस दर्ज किया है। वहीं, अब मामले की जांच CBI करेगी। उपराज्यपाल इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने मुख्य सचिव को पूरे मामले में सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का निर्देश दिए थे। साथ ही इस पूरे मामले में रिपोर्ट पेश करने को कहा था।

गृह मंत्रालय ने दी CBI जांच की मंजूरी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास रेनोवेशन मामले में आज CBI ने केस दर्ज किया है। CBI के केस दर्ज करने के बाद मंत्रालय ने कथित घोटाले की सीबीआई जांच के लिए बुधवार को मंजूरी दे दिया हैं। मई महीने में दिल्ली के एलजी ने सीबीआई डायरेक्ट को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी।

दिल्ली के मुख्य सचिव द्वारा की गई जांच के बाद सामने में आईं कथित अनियमितताओं के सभी पहलुओं की जांच अब सीबीआई करेगी। इस मामले में गृह मंत्रालय द्वारा पहले ही सीएजी द्वारा एक विशेष ऑडिट का आदेश दिया जा चुका है। वहीं अब सीबीआई जांच के आदेश होने के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है।

45 करोड़ खर्च करने का आरोप

बता दें कि दिल्ली बीजेपी ने भी आरोप लगाए हैं. कहा गया है कि कोविड के दौर में 1 सितम्बर 2020 से लेकर 30 दिसम्बर 2021 तक के 16 माह का वक्त ऐसा था जब बड़े से बड़ा उघोग व्यापार भी मंदी की मार झेल रहा था। दिल्ली सरकार का राजस्व आधे से भी कम पर आ गया था और दिल्ली सरकार ने विकास कार्य ही नहीं अनेक राहत कार्य तक धन अभाव में रोक दिये थे. कोविडकाल के पीक के 16 माह के दौर में अरविन्द केजरीवाल द्वारा अपने घर और ऑफिस पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च करना उनकी संवेदनहीनता का एक बड़ा प्रमाण है।


ये भी पढ़ें: Lalu Yadav की बढ़ सकती हैं सजा! CBI ने झारखंड HC में दी ये दलील