
CBSE 10th - 12th Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने चल रही कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक होने के आरोपों को दृढ़ता से खारिज कर दिया है। बोर्ड ने इन दावों को "निराधार" बताया और जोर देकर कहा कि ये छात्रों और अभिभावकों के बीच दहशत फैलाने का प्रयास है।
भारत और विदेश में 7,800 से अधिक केंद्रों पर 42 लाख से अधिक छात्रों के परीक्षा देने के साथ, सीबीएसई ने सुचारू और निष्पक्ष परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। बोर्ड ने यूट्यूब, फेसबुक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित अफवाहों को संबोधित करते हुए कहा कि ये दावे निराधार हैं और इन पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए।
सीबीएसई ने चेतावनी दी है कि इस तरह की गलत सूचना फैलाने में शामिल किसी भी व्यक्ति को बोर्ड के अनुचित साधनों के नियमों और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत परिणाम भुगतने होंगे। इसने यह भी आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे से निपटने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
बोर्ड ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों को केवल सीबीएसई से आधिकारिक संचार पर भरोसा करने और असत्यापित जानकारी से बचने की सलाह दी है। इस वक्तव्य का उद्देश्य सभी को आश्वस्त करना है कि परीक्षा प्रक्रिया की अखंडता की रक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं।
Published on:
17 Feb 2025 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
