
रात में AC चलाएंगे तो देना पड़ेगा ज्यादा बिजली बिल, सरकार के नए नियम जानिए
New Electricity Traffic System: हमारे देश में होली के बाद तापमान बढ़ने लगता है। फरवरी के अंत और पुरे मार्च महीने दौरान लोगों का काम पंखे से चल जाता है लेकिन अप्रैल के मध्य तक एयर कंडीशनर AC की जरुरत पड़ने लगती है। मई महीने में तो बिना AC के हालत पतली होने लगती है। यदि एक बार आपको AC की आदत लग जाए तो बिना इसके दिन और रात गुजारना मुश्किल पड़ जाता है। यह भी मान लिया जाए की दिन में बिना AC के आप काम चला लेंगे, लेकिन रात के समय नींद आना नामुमकिन हो जाता है। ऐसे में अगर आपकी आदत भी कुछ ऐसी है तो सरकार द्वारा लाए जा रहे नए नियम के लागू होने के बाद आपकी जेब हल्की होने वाली है।
बिजली होगी रात में महंगी तो दिन में सस्ती
केंद्र सरकार द्वारा लाया जा रहा नया इलेक्ट्रिसिटी प्लान अगले साल 1 अप्रैल से लागू होगा। इससे बिजली की दरों में बढ़ोतरी होगी। इससे अगर आप रात को ज्यादा एयर कंडीशनर (AC) चलाते हैं तो आपको ज्यादा बिल का भुगतान करना पड़ेगा। लेकिन इस दौरान दिन में बिजली सस्ती हो जाएगी। बताया जा रहा है कि दिन में सौर ऊर्जा (Solar Energy) चलित बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
इसलिए दिन के दौरान बिजली की दरें सस्ती होंगी। सरकार द्वारा लाए गए नए बिजली टैरिफ प्लान के अनुसार दिन में बिजली की दर मौजूदा कीमत से 20% तक कम हो जाएगी, लेकिन रात में बिजली की सामान्य दर में 10 से 20% तक की बढ़ोतरी होगी। सरकार ने इस नए टैरिफ प्लान को कल 23 जून शुक्रवार को मंजूरी प्रदान कर दी है।
बिजली मंत्री का मानना है- इससे बिजली बिल में कमी आएगी
नए बिजली टैरिफ प्लान को मंजूरी देने के बाद केंद्रीय बिजली मंत्री राज कुमार सिंह ने कहा कि इससे ग्राहकों को बिजली बिल कम करने में मदद मिलेगी। माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से देश में सौर और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से उत्पादित बिजली की मांग बढ़ेगी और पुराने चले आ रहे तरीकों पर निर्भरता घटेगी। इसके साथ ही पीक आवर यानी जब सबसे ज्यादा बिजली की खपत होती है इस समय ज्यादा बिल आने की संभावना देखते हुए ग्राहक इस दौरान खपत में किफायत बरतेंगे।
किसानों पर लागू नहीं होगी
न्यू इलेक्ट्रिसिटी ट्रैफिक प्लान किसानों पर लागू नहीं होगा। TOD टैरिफ 10 किलोवाट या इससे ज्यादा की बिजली की खपत करने वाले ग्राहकों के लिए अगले साल 01 अप्रैल, 2024 से लागू किया जाएगा जबकि दूसरे ग्राहकों के लिए यह नियम 01 अप्रैल, 2025 से लागू होगा। किसानों की लिए नियम में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।
उनके हितों का ख्याल रखा गया है,ताकि उनके जेब पर बोझ ना बढ़े। उनको पहले जैसा बिला आता था, आगे भी वैसा ही आएगा। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इस नए नियम के जरिए बिजली डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनियों से सोलर एनर्जी की ज्यादा खरीद और सप्लाई करेगी। इससे इनके खर्च में कमी आएगी।
Updated on:
04 Sept 2023 05:49 pm
Published on:
24 Jun 2023 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
